दुर्लभ प्रजाति का रेड सेन्ड बोआ एवं इंडियन फ्लेप शेल टर्टल के तस्कर को
पुलिस हिरासत में लिया गया
बड़चिचोली- काटोल अंतर्राज्यीय नाके पर दुर्लभ प्रजाति का रेड सेन्ड बोआ एवं इंडियन फ्लेप शेल टर्टल के तस्कर
पुलिस हिरासत में

घटना का विवरण-
थाना पांढुर्णां जिला छिन्दवाड़ा अंतर्गत चौकी बड़चिचोली में दिनाँक 02.10.2023 की लगभग 05.00 बजे बड़चिचोली काटोल अंतर्राज्यीय नाके पर चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल HF-DELUXE MP28-NB 3328 पर सवार तीन व्यक्तियों की चेकिंग की गई जिसमें दो व्यक्तियों के पास अलग-अलग बोरे में एक दुर्लभ प्रजाति का रेड सेन्ड बोआ एवं इंडियन फ्लेप शेल टर्टल अवैध रूप से तस्करी के उद्देश्य से रखना पाया गया। चौकी प्रभारी बड़चिचोली उपनिरीक्षक आशीष भीमटे के द्वारा गवाहों के समक्ष मौके पर उपरोक्त दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों की जप्ती की गई एवं आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया।
विवरण:- दुर्लभ प्रजाति का रेड सेन्ड बोआ एवं इंडियन फ्लेप शेल टर्टल मौके पर जप्त कर तीन आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा द्वारा अंतर्रराज्यीय नाकों पर सघन एवं लगातार निर्देश दिये जाने के पालन में थाना पांढर्णां जिला छिन्दवाड़ा महाराष्ट्र क्षेत्र की अंतर्राज्यीय नाकों पर सीमा को चैक पोस्ट लगाकर सील किया गया है एवं लगातार चैकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनाँक 02.10.2023 की सुबह
लगभग 05.00 बजे बड़चिचोली काटोल अंतर्राज्यीय नाका पाईन्ट बड़चिचोली, नर्सरी के सामने चैकिंग की जा रही
थी, तभी काटोल की तरफ से एक काले रंग की मोटर साईकिल IIF DELUXE MP28-NB 3328 आते हुए
दिखाई दी जिसमें तीन व्यक्ति बैठे दिखाई दे रहे थे। पुलिस की चैकिंग देखकर भागने का प्रयास करने पर चैकिंग में लगे
उपनिरीक्षक आशीष भीमटे, आरक्षक 858 निखिल उईके, आरक्षक 364 अशोक, आरक्षक 982 पुष्पेन्द्र, आरक्षक
1071 भानूप्रताप नागेश, आरक्षक 1070 कपिल बघेल, महिला आरक्षक 767 सीमा मरकाम ने घेराबन्दी कर मोटर
साईकिल एवं सवार व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ किया मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम आशिक पिता
गनेश राऊत उम्र 18 साल निवासी ग्राम मोहगांव थाना मोहगांव जिला छिन्दवाड़ा, बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम
श्रीराम पिता खिरनलाल पटले उम्र 54 साल निवासी वार्ड न. 17 ग्राम बड़चिचोली थाना पांढुर्णां जिला छिन्दवाड़ा एवं
पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजय पिता हीरामन निहारे उम्र 27 साल निवासी मोहगांव थाना मोहगांव जिला
छिन्दवाड़ा बताया। श्रीराम पटले के पास रखी हुई बोरी को साक्षियों के समक्ष खुलवाकर देखा गया जिसमें दुर्लभ
प्रजाति का रेड सेन्ड बोआ (दो मुहाँ साँप) रखा होना पाया एवं पीछे बैठे व्यक्ति अजय निहारे के पास रखी बोरे को चैक
करने से उसमें दुर्लभ प्रजाति का इंडियन फ्लेप शेल टर्टल (12 नाखून वाला कछुआ) पाया गया। उपरोक्त व्यक्तियों से
दुर्लभ प्रजाति के साँप एवं कछुआ के संबंध में पूछताछ करने पर बताया की काटोल की जंगल की तरफ से साँप और
कछुए को लेकर आये है जिसमें से रेड सेन्ड बोआ (साँप) का उपयोग शक्तिवर्धक की दवाई बनाने में प्रयोग हेतु एवं
इंडियन फ्लेप शेल टर्टल (कछुए) का तंत्र मंत्र में उपयोग आना बताया।

उपरोक्त दोनों दुर्लभ प्रजाति का रेड सेन्ड बोआ एवं इंडियन फ्लेप शेल टर्टल वन्यजीव (संरक्षण)
अधिनियम 1972 संशोधन अधिनियम 2022 के शेड्यूल 1 के अंतर्गत कब्जे में रखना अपराध की श्रेणी में होने के
कारण मौके पर जप्ती की गई एवं आरोपियों को हिरासत में लिया गया । जप्तशुदा दुर्लभ प्रजाति रेड सेन्ड बोआ की
अंतर्राष्ट्रीय कीमत 2.50 करोड़ तक आंकी गई है एवं दर्लभ प्रजाति इंडियन फ्लेप शेल टर्टल की अनुमानित कीमत 50
हजार रूपये है। आरोपियों से अन्य तस्करों एवं उनसे लिंक के संबंध में पूछताछ जारी है।
जप्तीमाल:-
- दुर्लभ प्रजाति का रेड सेन्ड बोआ (दो मुहां साँप)
- दुर्लभ प्रजाति का इंडियन फ्लेप शेल टर्टल ( 12 नाखून वाला कछुआ)
- एक मोटर साईकिल HF DELUXE MP28-NB 3328
अभिरक्षा में लिये गये आरोपी:-
- आशिक पिता गणेश राऊत उम्र 18 साल निवासी ग्राम मोहगांव थाना मोहगांव जिला
छिन्दवाड़ा (म.प्र.) - श्रीराम पिता खिरनलाल पटले उम्र 54 साल निवासी वार्ड नम्बर 17 ग्राम बड़चिचोली थाना
पांढुर्णां जिला छिन्दवाड़ा (म.प्र.) - अजय पिता हीरामन निहारे उम्र 27 साल निवासी ग्राम मोहगांव थाना मोहगांव जिला
छिन्दवाड़ा (म.प्र.)
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक आशीष भीमटे चौकी प्रभारी बड़चिचोली, आरक्षक 858 निखिल उईके, आरक्षक 364
अशोक, आरक्षक 982 पुष्पेन्द्र, आरक्षक 1071 भानूप्रताप नागेश, आरक्षक 1070 कपिल बघेल, महिला आरक्षक
767 सीमा मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।