मंत्री सारंग का आज वार्ड क्रमांक 77 में जनसंपर्क ,कांग्रेस में टिकटों को लेकर मचे घमासान पर सारंग का बयान

कांग्रेस में टिकटों को लेकर मचे घमासान पर मंत्री सारंग का बयान
बोली लगी हुई टिकट का यही हश्र होगा ,पहले बोली लगी तो टिकट दे दिया, अब उससे ज्यादा बोली लगी तो बदल देंगे
यही कांग्रेस की रीति और नीति है :
ऐसे ही कमलनाथ जी ने सरकार चलाई, एक अधिकारी को एक बोली के अंतर्गत एक कुर्सी पर बैठाया, यदि दूसरे ने बड़ी बोली लगाई तो उसे हटा दिया
यही मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधानसभा टिकटों का हाल है : सारंग
टिकट देने के बाद किसी ने ज्यादा बोली लगा दी तो अब उसका टिकट बदल रहे है कांग्रेस पूरी तरह खत्म है सारंग
मंत्री सारंग का आज वार्ड क्रमांक 77 में जनसंपर्क
जनता का मिल रहा अपार समर्थन ,नरेला की जनता का मानना है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बने : सारंग
नरेला में प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत होगी ,आज सभी घरों में आरती उतारी जा रही है रंगोली बनाई जा रही है : सारंग
नरेला के हर घर में हो रहा है विश्वास विजय वाहिनी का गठन ,नरेला का हर एक व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है, प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा :

