क्या वन विभाग में हर फाइल का रेट फिक्स है उपवन क्षेत्रपालों की पदोन्नति वाली फाइल गायब या दबा दी गई या चढ़ावे का इंतजार

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार मंत्रालय से लेकर सतपुड़ा भवन के बीच उपवन क्षेत्र वालों की पदोन्नति वाली फाइल गायब हो गई है या वहां के अधिकारी और कर्मचारियों ने उसे दबा दिया है या कहीं कुछ चढ़वा चाहिए इसके बाद फाइल को प्रस्तुत किया जाएगा
उपवन क्षेत्र पालो को पदोन्नत कर रेंजर का प्रभार सोपे जाने को लेकर विगत 8 माह पूर्व फाइल अप्रूव हुई है
वहीं जूनियर उपवन क्षेत्रपालो को रेंज का प्रभार दे रेखा है और वरिष्टों को दरकिनार किया गया
परंतु यहां देखने वाली बात यह है कि अधिकारियों के द्वारा फाइल को दबा लिया गया है वही हम आपको बता दें कि कई जो कर्मचारी हैं वह सेवानिवृत हो गए इसके बावजूद उक्त अधिकारियों को जरा भी शर्म नहीं आती.
फाइल कहां दवाई गई है इससे संबंधित विभाग के अधिकारी बेखबर है उक्त मामले की शिकायत सीएम सचिवालय को होने के बाद अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे हैं
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव तक इसकी खबर पहुंच गई है जिसके बाद मोहन यादव जल्दी कोई एक्शन ले सकते हैं वही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि जो सतपुड़ा भवन में बाबू और अन्य कर्मचारी हैं जो 20-20 सालों से वहां एक ही जगह पर पदस्थ हैं उनको भी मुख्यमंत्री मोहन यादव जल्दी हटाएंगे.