मध्य प्रदेश
हरदा हादसा, भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हरदा से रेफर होकर घायलों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हरदा से रेफर होकर घायलों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।हमीदिया अस्पताल में 28 घायलों को हरदा से रेफर कर लाया गया है जिनमें से एक की मौत हो गई है


वहीं तीन घायलों का भोपाल के एम्स में और एक घायल का भोपाल के नर्मदा अस्पताल में इलाज जारी है।
इस प्रकार कुल 32 घायलों को भोपाल लाया गया है जिनमें से एक की मौत हो गई है।मृतक का नाम रहीम खान है।
हरदा हादसे में 204 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 51 गंभीर घायलों को हरदा से भोपाल, इंदौर और नर्मदा पुरम के अस्पतालों में रेफर किया गया था।
वहीं अब तक 11 लोगों की इस हादसे की वजह से मौत हो चुकी है।