पी एम विश्वकर्मा योजना के रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम विश्वकर्मा समिति के द्वारा जहांगीराबाद भोपाल मैं रविवार को

25 फरवरी 2024 दिन रविवार को श्री दीपक कन्हैया लाल विश्वकर्मा, 120 चिकलोद रोड, जहांगीराबाद भोपाल में सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के वार्ड 35 अध्यक्ष के कार्यालय में पी एम विश्वकर्मा योजना के रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम रखा गया है। रजिस्ट्रेशन के उपरांत फार्म का प्रिंट लेकर अपने पास रखें।
कुछ दिनों बाद ट्रेनिंग सेंटर से फोन आएगा जिसमें ओटीपी भी आएगा। सात दिवसीय प्रशिक्षण का 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता मिलेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सर्टिफिकेट तथा 15000 रुपए के औजार टूल किट भी मिलेंगे।
इस सर्टिफिकेट से भविष्य में बहुत लाभ मिलेगा।अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कम ब्याज दर पर लोन भी ले सकेंगे।श्रमिक बीमा दुर्घटना बीमा सहित बहुत सी सरकारी योजनाओं में इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आपको लाभ मिलेगा।यदि आप गवर्नमेंट इम्प्लाइज नहीं हैं तो आप जरूर इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं दूसरों को भी प्रेरित करें।18 कार्यों से जुड़े महिला पुरुष इस योजना के लिए पात्र होंगे। घर में महिलाओं को भी सिलाई ट्रेनिंग के लिए फार्म भरवाए जा सकते हैं। सिलाई मशीन फ्री मिलेगी। सरकार की बहुत अच्छी योजना है ।
निर्धारित तिथि एवं स्थान
पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं दूसरों को भी प्रेरित करें। बहुत बहुत धन्यवाद ।

आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर ID)
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- मोबइल नंबर
- पासपोर्ट साइज की 2 फोटो
- ईमेल ID
संपर्क करें
विनोद विश्वकर्मा
प्रदेश अध्यक्ष
सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मप्र भोपाल। 1 9826026430/9300059226/9827361353/7389112905