करीब 6 लाख रुपये का माल किया बरामद, थाना पिपलानी पुलिस ने

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु l पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश सिंह गोस्वामी द्वारा नकब्जनो के धर पकड. हेतु विशेष अभियान चलाया जाने के निर्देश दिये थे ।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रीमति श्रध्दा तिवारी जोन 2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त श्री दीपक नायक गोविन्दपुरा के निर्देश में टीम गठित कर आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई ।
कार्यवाही का विवरण –
दिनांक 29.02.2024 को फरियादिया नुजहत अख्तर पिता मोह एजाज खान उम्र 30 साल निवासी म.न. ए -76 अशरफ भाई का मकान अशोका गार्डन भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.02.2024 के 18.00 बजे मै अपने घर म.न. 15 सपना होम्स स्नेहा नगर निजामुद्दीन कांलोनी पिपलानी मे ताला लगाकर अपने किराये के मकान अशोका गार्डन चली गई थी, कि दिनांक 27.02.2024 को सुबह करीबन 08.30 बजे मेरे पापा ने मुझे फोन कर बताया कि तुम्हारे घर स्नेह नगर के मेन गेट का दरवाजा का ताला टूटा है, तो मै तत्काल मकान आई तो देखा कि मेरे मकान के मेन गेट का ताला टूटा था तथा कमरे मे रखे पहनने ओढने के कपडे जो ट्राली बैग व अन्य दो बैग गायब थे, तथा अन्य सामान कोई अज्ञात चोर घर के मेन गेट का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
दौराने विवेचना दिनांक 11.03.2024 को पिपलानी टीम द्वारा मुखबीर कि सूचना पर आरोपी 1. मनीष यादव पिता भगवान यादव उम्र 30 साल नि सुभाष विश्राम घाट के पीछे आचार्य नरेन्द्र देव नगर ऐशबाग भोपाल 2.लक्ष्मी यादव पति राजा बंसल उम्र 35 साल निवासी हताई खेडा पठार आनंद नगर पिपलानी भोपाल को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से एक सोने का हार, शादी के लहंगे, साडी, व अन्य ग्रहस्थी का सामान किमती करीबन छः लाख रुपये का मशरुका बाजाप्ता किया गया ।
- गिरफ्तार आरोपी का विवरण *
1.मनीष यादव पिता भगवान यादव उम्र 30 साल नि सुभाष विश्राम घाट के पीछे आचार्य नरेन्द्र देव नगर ऐशबाग
- लक्ष्मी यादव पति राजा बंसल उम्र 35 साल निवासी हताई खेडा पठार आनंद नगर पिपलानी भोपाल
- जप्त मशरुका का विवरण *
एक सोने का हार, शादी के लहंगे, साडीया, व अन्य ग्रहस्थी का सामान किमती करीबन 600000/- रु.- आपराधिक रिकार्ड *मनीष यादव
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 633/2011 13 जुआ एक्ट पिपलानी
2 167/2016 457,380 भादवि पिपलानी
3 782/19 379 भादवि पिपलानी
4 917/19 457 भादवि पिपलानी
5 921/19 25 आर्म्स एक्ट पिपलानी
6 147/2024 457,380 भादवि पिपलानी
लक्ष्मी यादव
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 147/2024 457,380 भादवि पिपलानी
सराहनीय भूमिका
1.निरीक्षक अनुराग लाल 2.उनि गोकुल प्रसाद 3.प्रआर मुकेश शुक्ला 4.प्रआर नरेन्द्र सिंह चौहान (विशेष भूमिका) 4.आर दिव्यांशु कुमार द्विवेदी (विशेष भूमिका) 8.प्रआर.म.आर शेरुन 9.म.आर सीमा वास्कले 10.आर हेमन्त कुमार