भारतीय मजदूर संघ व भारतीय रेलवे मजदूर संघ और मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद द्वारा अपनी मांगो को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ व भारतीय रेलवे मजदूर संघ से संबंध पश्चिम मध्य रेलवे में पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद द्वारा निम्लिखित मांगो को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया ।





हमारी मांगें:
1) NPS समाप्त कर OPS लागू किया जाए |
2) 8वे वेतन आयोग का गठन किया जाए |
3) इनकम टैक्स की सीमा न्यूनतम आठ लाख रूपए किया जाए |
4) सामूहिक जीवन बीमा योजना (GIS) की सीमा कम से कम 15 लाख किया जाए |
इस मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद के महामंत्री श्री शिशिर रिछारिया द्वारा विस्तार रूप से मांगो की जानकारी दी। उन्होंने कहा की अब समय आ गया हैं NPS को खत्म कर OPS को तत्काल रूप से लागू किया जाए।इस अवसर पर श्री शिशिर रिछारिया द्वारा पे कमीशन के इतिहास की जानकारी दी तथा हर दस साल में पे कमीशन केंदीय कर्मचारियो को क्यों जरूरी हैं इसकी भी जानकारी दी, इस मौके PMRKP से उमेश शर्मा, राज त्रिवेदी, राहुल राज,नवीन परदे, प्रहलाद शर्मा जी द्वारा उद्बोधन दिया गया।
धरना प्रदर्शन के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से माननीय वित्त मंत्री केंद्र संस्कार को मांगो का ज्ञापन दिया गया।