जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल में नामांकित नवीन पैरालीगल वालेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

आज से आप इस प्राधिकरण का अभिन्न अंग है, आप पीड़ित एवं निर्धन मानवता की सेवा के लिये तत्पर रहे

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल श्री अमिताभ मिश्र की मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल श्रीमती आरती शर्मा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थित में पैरालीगल वालेंटियर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली पैरालीगल वालेन्टियर्स स्कीम (रिवाईज्ड) के निर्देशानुसार नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार- प्रसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थापित समस्त लीगल एड क्लीनिक एवं फ्रंट ऑफिस में अपनी सेवाएँ देने, डोर-टू-डोर कैम्पेन व जेल में निरूद्ध बंदियों को विधिक सहायता व प्ली-वार्गेनिंग योजना के प्रति जागरूक करने तथा समाज के कमजोर, पिछड़े तथा पीड़ित व असहाय व्यक्तियों को विधिक सहायता एवं सलाह तथा गुमशुदा बच्चों को मदद करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल, तहसील विधिक सेवा समिति वैरसिया एवं केन्द्रीय जेल भोपाल के लिए पैरालीगल वालेन्टियर्स के रूप में नामांकित किया गया है। प्रधान जिला न्यायाधीश भोपाल श्री अमिताभ मिश्र द्वारा माँ सरस्वती पर दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ कर उपस्थित पैरालीगल वालेटिंयर्स को प्रेरक उद्बोधन दिया गया। जिला न्यायाधीश / सचिव महोदय श्रीमती आरती शर्मा द्वारा नालसा एवं सालसा की योजनाओं में पी.एल.व्ही की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गयी साथ ही प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड भोपाल सुश्री श्रृति जैन द्वारा जे.जे.बी. बोर्ड के संबंध में कानूनी जानकारी दी गयी। कलेक्टर कार्यालय से डिप्टी कलेक्टर भोपाल श्री आलोक पारे द्वारा राजस्व विभाग द्वारा संचालित शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। सहायक पुलिस आयुक्त भोपाल सुश्री अनुरक्ति सबनानी द्वारा पुलिस कार्य प्रणाली, अपराध विधि एवं पी.एल.व्ही. की भूमिका के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भोपाल श्री शंकर पासे द्वारा जिला पंचायत अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। नगर निगम कार्यालय में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में श्री रणबीर कुमार सिंह अपर आयुक्त, नगर निगम भोपाल द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में पी.एल.व्ही की भूमिका के संबंध में श्री फैजान खॉन विधि सह परिवीक्षा अधिकारी एवं श्रीमती उषा शर्मा पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजानाएं एवं उन योजनाओं में पी.एल.व्ही. की भूमिका के संबंध में अधीक्षिका, श्रीमती प्रभा सोमवंशी द्वारा जानकारी दी गयी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह द्वारा पी.एल.व्ही के कार्य, कर्त्तव्य, डॉक्यूमेन्टेशन और रिपॉटिंग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
–