जिला न्यायालय परिसर में हुआ स्वच्छता शिविर सह नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया

स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024

जिला न्यायालय परिसर में हुआ स्वच्छता शिविर सह नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन

स्वच्छता को हमें अपने स्वभाव एवं आदत में शामिल करना होगा तभी स्वच्छ व स्वस्थ भारत का स्वप्न साकार होगा – श्री अमिताभ मिश्र न्यायाधिपति, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर श्री विवेक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल श्री अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर भोपाल में स्वच्छता शिविर का आयोजन नगर निगम भोपाल के समन्वय से किया गया।

इस मोके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री राजर्षि श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश, भोपाल, श्रीमती आरती शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री दीपक खरे, अध्यक्ष अभिभाषक संघ सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामाजिक संस्था यंगशाला भोपाल की टीम द्वारा स्वच्छता विषयक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों सहित उपस्थितों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता का संदेश के उददेश्य से सांकेतिक रैली निकाली गई। 29 सितंबर 2024 को जजेस कॉलोनी भोपाल में भी नगर निगम के समन्वय से स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने व्यक्त किया कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना होगा, स्वच्छता हमें अपने स्वभाव में लानी होगी तभी स्वच्छ घर, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ भारत का स्वपन साकार होगा। यदि हमारे आस-पास स्वच्छता है और प्रकृति संरक्षित है तो हम स्वस्थ अपने आप रहेंगे। *02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम कुराना भोपाल में होगा पंचायत आपके द्वार शिविर का आयोजन* मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ग्राम स्तर पर विवादों का त्वरित एवं सुलभ निराकरण किए जाने के उद्देश्य से श्रीमान अमिताभ मिश्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय की उपस्थिति में पंचायत आपके द्वार योजना अंतर्गत 02 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे ग्राम कुराना अंतर्गत पुलिस थाना परवलिया सड़क भोपाल में पंचायत आपके द्वार सह मोबाईल लोक अदालत एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाकर उक्त ग्राम एवं पुलिस थाना अंतर्गत तथा आस-पास के ग्रामों के राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं समस्याओं के निराकरण एवं आमजन एवं हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। साथ ही शिविर में पीपुल्स मेडीकल कॉलेज के समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। शिविर में राजस्व अधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर राजस्व प्रकरणों का भी निराकरण करेंगे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल ने ग्राम वासियों एवं आरा-पास के ग्रामवासियों से अपील की है कि उक्त शिविर में उपस्थित होकर कानूनी जानकारी का लाभ लेवें तथा अपनी समस्याओं का निराकरण कराये।
CM Madhya Pradesh
Kailash Vijayvargiya
Department of Urban Development & Housing MP
Jansampark Madhya Pradesh