हर्ष और उल्लास से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर करोंद और कमला पार्क में मनाया गया छठ पर्व

🚩🚩🚩
पर्व के तीसरे दिन सूर्य को दिया अर्घ्य…
राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर करोंद में बड़े ही विधि विधान से छठ पूजा पर्व में बढ़ चढ़कर धर्म बंधुओं ने हिस्सा ले रहे है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहले बार आये सनातनी लोगो को यह कहते हुए सुना गया कि भोजपुरी समाज की इतनी संख्या एक साथ भोपाल में पहली बार देख रहे हैं।


इसी प्रकार मंदिर परिसर की साज सज्जा और आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति देखकर यही कहते सुना गया कि इस मंदिर प्रांगण की भव्यता का तो हमें पता ही नही था, हम तो पहली बार आये है, जितना सुना था उससे कई गुना पाया।
मंदिर के संस्थापक सदस्य डॉ श्याम सुंदर सिंह अभिभावक अथक प्रयास से इस मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है। कुछ माह पूर्व निर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र नाथ पाठक जी ने अपने कार्यकारणी सदस्य और सभी सदस्यों के साथ उत्साह से आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है। राकेश सिंह ने तो बेदी बनाने में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वैसे भी कठिन परिस्थितियों में भी राकेश सिंह सबसे आगे रहते है.

