अरेराहिल्स थाना क्षेत्र के भीम नगर से गुम हुई दो नाबालिंग बच्चीयो को पुलिस द्वारा 24 घंटे मे ढूढ निकाला
अरेराहिल्स थाना पुलिस द्वारा दो नाबालिंग बच्ची को 24 घंटे मे ढूढ निकाला
घटना का विवरणः- दिनांक-11/03/2025 को सूचक उम्र 32 साल निवासी झुग्गी हरि मजार के सामने भीम नगर थाना अरेरा हिल्स ने थाना उपस्थित आये, बताया की मेरी नाबालिंग बच्ची उम्र 14 साल एवं पड़ोसी की बच्ची उम्र 13 साल दिनांक 10/3/25 को दोनो बच्ची घर से चली गई की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध क्र. 51/25 धारा 137 (2) बीएनएस एवं अपराध क्र. 52/25 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
कार्यवाही का विवरणः- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी मनोज पटवा थाना अरेरा हिल्स द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठन की गई । पुलिस टीम द्वारा नाबालिंग बालिकाओ की तलास व पतारसी हेतु घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फूटेज तथा मेन रोड के कैमरे रेल्वे स्टेन्ड, बस स्टेशन तथा थाना क्षेत्र से लगी सीमाओ के पार्क, छोटा तालाब के आसपास का एरिया की तलास की गई तथा अपहत बालिकाओ की फोटो युक्त तहरीर भोपाल के समस्थ थानो व जीआरपी को मेल किया गया तथा तकनीकी सहायता व टीम द्वारा सम्पर्क सूत्र स्थापित किया गया इसी दौरान ज्ञात हुआ कि दोनो बालिका भोपाल रेल्वे स्टेशन से उज्जैन की ओर जाने वाली ट्रेन मे बैठकर जोधपुर (राजस्थान) जा रही है,और दोनो बालिका उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर उतरकर जोधपुर (राजस्थान) जाने के लिये ट्रेन का इंतजार कर रही थी ।
तत्काल ही पुलिस द्वारा जी.आर.पी. उज्जैन से सम्पर्क कर अपहत बालिकाओ को रेल्वे प्लेटफार्म से जी.आर.पी. द्वारा थाना उज्जैन मे लाया गया । बाद पुलिस द्वारा परिजन को साथ लेकर बालिकाओ को दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया ।
सराहनीय भूमिकाः- अपहत बालिकाओ को दस्तयाब करने मे थाना प्रभारी मनोज पटवा,उनि राजेश तिवारी, उनि नरेन्द्र परमार,सउनि रमेश शर्मा,सउनि सचिन कुमार बेडरे ,सउनि कौशल लाल प्र.आर. 2402 कोदर सिह,प्र.आर.1626 राधेश्याम इंदौरी,आर.1276 अखिलेश निगम,आर.1859 प्रदीप सिंह,म.आर.3941दीक्षा शुक्ला,म.आर. सोनम रघुवंशी,म.आर. देविका पठाडे की सराहनीय भूमिका रही हैl