फास्टैग के नाम पर साइबर फ्रॉड हो रहा
फास्टैग के नाम पर साइबर फ्रॉड हो रहा है? घर बैठे टोल टैक्स भुगतान से सवाल खड़े हुए हैं. हैरानी की बात है कि भुगतान दूसरे राज्यों के टोल पर हुआ.हैं हम आप को बता दें कि टोल नाके पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वाहन चालकों को फास्टैग की सुविधा दी गई. ताकि वो जल्दी जा सके ,और टोल बूथ पर मशीन फास्टैग को स्कैन कर अकाउंट से पैसा काट लेती है. चंद मिनटों में वाहन चालकों के लिए बैरियर का गेट खुल जाता है.और वह निकल जाते है वही चोकने वाली बात है की
वाहन घर पर होने के बावजूद टोल टैक्स दूसरे राज्य में कटने से सवाल पैदा हो गए. पीड़ितों का कहना है कि शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ.
भोपाल निवासी आशीष शर्मा का तीन दिन पहले घर बैठे टोल टैक्स हरियाणा में कट गया. जिसकी शिकायत करने पर भी अब तक पैसा रिफंड नहीं हुआ.राम दो दिन पहले भोपाल से उज्जैन गए. रास्ते से गुजरे बिना राम का टोल कट गया. उन्होंने बताया कि फास्टैग कार्ड घर पर था. रात के 11 बजकर 45 मिनट पर लगातार दो दिनों तक अलग अलग टोल से पैसा कटा.
फास्टैग के नाम पर साइबर फ्रॉड हो रहा है ?
पीड़ित बताते हैं कि शिकायत करने पर भी पैसे रिफंड होने की उम्मीद कम है. एक टैक्सी ड्राइवर ने भी आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि दो तीन बार टोल कट चुका है. रास्ते पर गए बिना टोल का भुगतान हो गया. टोल कर्मी से पूछा गया कि आखिर ये कैसे संभव है कि कोई भोपाल में बैठा है और उसकी कार का टोल हरियाणा में कट रहा है. अब यह जांच का विषय है आप भी सतर्क रहें