मध्य प्रदेश
लोकायुक्त के नवागत महानिदेशक योगेश देशमुख ने आज कार्यभार ग्रहण किया गया

विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त के नवागत महानिदेशक योगेश देशमुख द्वारा दिनांक 24. 3.25 को महानिदेशक श्री जयदीप प्रसाद से कार्यभार ग्रहण किया गया।
दिनांक 25.3.2025 को माननीय लोकायुक्त महोदय सत्येंद्र सिंह की उपस्थिति में महानिदेशक जयदीप प्रसाद के विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं नवागत महानिदेशक योगेश देशमुख का संगठन में स्वागत किया गया ।
