मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहनों मे डीजल की जगह पानी भरने की घटना से प्रदेश की प्रतिष्ठा हुई धूमिल ।

कालाबाजारी रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती।

पेट्रोल पंप मे पारदर्शी पाइप का हो उपयोग : कुशवाहा।
भोपाल, समग्र पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठन के प्रदेश संयोजक राम विश्वास कुशवाहा ने प्रधानमंत्री जी , पेट्रोलियम मंत्री जी एवं प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी को पत्र लिखकर अपील की है कि भारत सरकार एवं प्रदेश शासन पेट्रोल डीजल की कालाबाजारी रोकने के लिए पेट्रोल पंप में पारदर्शी पाइप लाइन का उपयोग करने संबंधी आदेश प्रसारित किया जाए,जिससे उपभोक्ताओं को जानकारी हो सके कि जो वस्तु वह खरीद रहे हैं वास्तविक रूप से उन्हें उचित मात्रा तथा गुणवत्ता युक्त मिल रही है या नहीं।
श्री कुशवाहा ने विगत दोनों रतलाम में माननीय मुख्यमंत्री जी के काफिले में शामिल वाहनों मे डीजल की जगह पानी भरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से प्रदेश की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, तथा जनमानस में पेट्रोल पंप के प्रति भरोसा खत्म हुआ है । श्री कुशवाहा बताया कि उपभोक्ता अधिनियम के अनुसार आवश्यक है कि नागरिक जिस वस्तु को खरीदे वह उन्हें स्पष्ट रूप से दिखाई पडनी चाहिए। श्री कुशवाहा ने अन्य वस्तुओं की तरह पेट्रोल एवं डीजल के क्रय विक्रय मे भी पारदर्शिता बनाए जाने की सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे संपूर्ण देश में डीजल पेट्रोल खरीदने वाले उपभोक्ताओं के साथ न्याय होगा तथा पेट्रोल पंपों पर आए दिन उपभोक्ताओं के साथ हो रही मारपीट, कम मात्रा तथा नकली सामग्री का प्रदाय, मिलावटखोरी एवं कालाबाजारी इत्यादि को रोकने में पारदर्शी पाइप सहायक सिद्ध होगी।
