ई-अटेंडेंस प्रणाली का विरोध, शिक्षकसंगठनों ने एकजुट होकर किया ऐलान
ई-अटेंडेंस प्रणाली का विरोध, शिक्षकसंगठनों ने एकजुट होकर किया ऐलान* पुरानी भूलों से सबक लेने की अपील, कहा –
एक बार लागू हुई व्यवस्था फिर नहीं रुकती बुरहानपुर प्रदेश में प्रस्तावित ई-अटेंडेंस प्रणाली को लेकर शिक्षक संगठनों में विरोध तेज हो गया है। कर्मचारी महासंघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने शिक्षकों से अपील की है कि वे इस प्रणाली को हर स्तर पर अस्वीकार करें, क्योंकि एक बार लागू होने के बाद इसे समाप्त कराना लगभग असंभव होगा।दीक्षित ने अपने बयान में कहा कि “सहायक शिक्षक की पोस्ट हो, या पुरानी पेंशन योजना – जब-जब शिक्षकों की एकता टूटी, तब-तब व्यवस्था ने उनके अधिकार छीन लिए। आज भी हम संघर्ष के बावजूद ओल्ड पेंशन को वापस नहीं ला सके हैं। ऐसे में यदि ई-अटेंडेंस जैसी प्रणाली लागू हो गई, तो आने वाली पीढ़ियों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह प्रणाली शिक्षकों की गरिमा, स्वायत्तता और कार्य स्वतंत्रता पर आघात है। ई-अटेंडेंस लागू होते ही शिक्षक पूरी तरह प्रशासनिक बंधनों में जकड़ जाएगा, जिससे शिक्षण कार्य की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – “एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, टूटे तो अधिकार भी टूट जाएंगे।” उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर इस व्यवस्था का विरोध करने का आह्वान किया और कहा कि यह केवल विरोध नहीं, बल्कि शिक्षक गरिमा की रक्षा का आंदोलन है।शिक्षक संगठनों ने भी चेतावनी दी है कि यदि सरकार शिक्षकों की भावनाओं की अनदेखी करती है, तो राज्यभर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में इसके विरोध में ज्ञापन, प्रदर्शन और सामूहिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।