अवैधानिक और फर्जी भर्ती का अड्डा बनती जा रही है जनभागीदारी समितियां

अवैधानिक और फर्जी भर्ती का अड्डा बनती जा रही है जनभागीदारी समितियां सूत्र
एमजेएस शासकीय स्नाकोत्तर महाविधालय में अवैध भर्ती घोटाला का पर्दाफाश किया कलेक्टर ने…
माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी सार्थक एप नहीं भ्रष्टाचारी प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य हटावे

तत्कालीन प्राचार्य के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की फाइल धूल खा रही है उच्च शिक्षा संचालनालय में….! कभी मध्य प्रदेश लोक आयोग से अभिमत तो कभी अन्य के नाम पर
कलेक्टर जिला भिण्ड म०प्र० का आदेश दिनांक 15/3/24
एमजेएस शासकीय स्नाकोत्तर महाविधालय भिंड में जनभागीदारी से एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधी नस्ती का अवलोकन किया गया। नस्ती में मध्य प्रदेश शासन के भण्डार क्रय नियम 2017 का पालन नहीं किया गया एवं मात्र ३ कंपनियों एलाईड कॉरिशन ग्वालियर, चंदना कॉरिशन बुरहानपुर एवं डीआरएफ मैनपावर ग्वालियर से निविदा प्राप्त की। निविदा प्राप्त करने वाले पत्र में 26.05.2022 तिथि अंकित है परंतु समय अंकित नहीं था और यह भी अंकित नहीं है कि कार्यालय में किस समय पर निविदा प्रस्तुत की जाना है तथा निविदा या प्रकाशन भी किसी भी समाचार पत्र में किया जाना नहीं पाया गया। प्राप्त निविदाओं के लिफाफे यथा वंदना कॉरिशन बुरहानपुर के लिचका पर दिनाक 24.06.2022, एलाईड कॉर्पोरेशन ग्यालियर के लिफाफे पर दिनांक 23.06.2022 एवं डीआरएफ मैनपॉवर ग्यालियर के रिकार्फ पर दिनांक 26.05.2022 प्राप्त होने की तिथि अंकित है परंतु क्रय समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर के नीचे खुलने की कोई तिथि अंकित नहीं है। निविदा जो प्रपत्र पर भी डीलारएक वके पत्र पर दिनांक 20.05.2022 एलाईत कीपर्पोरेशन ग्वालियर के पत्र पर दिनांक 28.05.2022 प्रथा बंदना कॉर्पोरेशन बुरहानपुर के पत्र पर दिनांक 20.06.2022 की तिथि अंकित है। वित्तीय प्रपत्र पर जमिति के किसी सदस्य के हस्ताक्षर नहीं है। समिति द्वारा डीजारएफ मैनपावर ग्वालियर की निविदा की न्यूनतम मानते हुये मूल्यांकन प्रपत्र तैयार किया गया। उल्लेखनीय है कि, तीनों निविदाकारों में से अर्द्धकुशल, अकुशल एवं अकुशल कृषि श्रमिक की दरें मात्र डीआरएफ मैनपावर ग्वालियर द्वारा दी गयी।
जिसे एकल निविदा माना जा सकता है। वीआरएफ मैनपावर ग्वालियर की प्राचार्य द्वारा दिनांक 29.07.2022 को 33 कर्मियों को उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा गया। इस पत्र में डीआरएफ मैनपावर कंपनी से कोई अनुबंध नहीं किया और न ही कितने समय के लिये डीआरएफ मैनधीवर कंपनी की निविदा मान्य रहेगी का उल्लेख किया गया। यह सुस्थापित है कि यदि कोई निविदा में समय का उल्लेख नहीं है तो यह अधिकतम वर्ष के लिये मान्य होती है। डीआरएफ मैनपर्यावर कंपनी को १ वर्ष के उपरांत नवीनीकरण किये जाने संबंधी न तो कोई पत्र दिया गया और न ही कोई अनुबंध किया गया। इससे स्पष्ट है कि डीआरएफ मैनपॉवर कंपनी जिनकी निविदा प्रक्रिया दूषित थी एवं जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है फिर भी अनवरत रूप से सुविधा दी जा रही है।
आदेश के अनुसार प्राचार्य एम.जे.एस. शासकीय स्नाकोत्तर महाविधालय को डीआरएफ मैनपॉवर कंपनी से आउटसोर्स की सुविधा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाने को कहा गया है तथा वर्तमान में प्रचलित क्रय नियमों के परिपालन में निविदा कार्यवाही संपादित की जाये।