शिथिलांग ,विकलांग, आकस्मिक मृत्यु, लापता कर्मचारियों के लिए कानून बनाएं

शासकीय सेवा के दौरान शिथिलांग, विकलांग,आकस्मिक मृत्यु,लापता कर्मचारियों के लिए कानून बनाये मध्यप्रदेश सरकार उपरोक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि परमानंद डेहरिया प्रांताध्यक्ष
सिवनी – नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु जी
द्वारा बताया गया कि म.प्र.सरकार निकट भविष्य में म.प्र.के नेशनल पेंशन स्कीम अभिदाताओं जो आठ लाख कर्मचारी,अधिकारी हैं,युनिफाईड पेंशन योजना लागू करने वाली है जिसके विरोध में रोष मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापनसौंपा गया, सरकार इतनी बड़ी योजना को लागू करने जा रहीं हैं और 2017-18 से नेशनल पेंशन स्कीम के खिलाफ आन्दोलन कर रहे कर्मचारी संगठनों से बात तक नहीं कर रहीं हैं, सरकार ने माना है नेशनल पेंशन स्कीम कर्मचारी अधिकारी के हित में नहीं है जबकि युनिफाईड पेंशन योजना उससे कहीं ज्यादा खराब है , भविष्य में फिर इसे ग़लत मानेंगी।
सरकार को सिर्फ पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करे जो सरकार और कर्मचारी दोनों के दित में है,और आन्दोलन को समाप्त करें,बार- बार ग़लत योजना बनाने से सरकार की छबि खराब होती है।
शासकीय सेवा के दौरान शिथिलांग, विकलांग, आकस्मिक निधन,लापता कर्मचारी अधिकारी के मध्यप्रदेश सरकार ने1998 शिक्षाकर्मी एवं 2005 के बाद शासकीय सेवकों के लिए कोई कानून नहीं बनाया हैं। जबकि केंद्र सरकार मेंशिथिलांग ,विकलांग, आकस्मिक मृत्यु, लापता कर्मचारियों के लिए कानून लागू हैं राज्य सरकार जब केंद्र सरकार के सारे आदेशों का पालन करती है तो राज्य में भी पालन करना चाहिए जो कि नहीं किया जा रहा है
मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा शासनकाल के समय के नियुक्त शिक्षक कर्मचारी अधिकारी हैं।
परमानंद डेहरिया राष्ट्रीय सचिव प्रांताध्यक्ष ने मध्यप्रदेश शासन से अपील कि शिक्षक,कर्मचारी अधिकारी के हितों रक्षा का कानून बनना चाहिए। शासकीय सेवकों की
मध्यप्रदेश में बहुत आक्रोष और असंतोष कर्मचारी जगत में है , आने वाले समय में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश के बैनर तले वर्ग आन्दोलन करने योजना है। संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक खान,संयोजक धर्मेंद्र चौक से अनिल बाविस्कर बृजेश राठौर राजेश पाटील राजेश साल्वे सतीश दामोदर जितेंद्र शर्मा श्रीमती प्रमिला सगरे कल्पना पवार सदानंद भाई हीरालाल प्रजापति द्वारा अपील की गई की
श्रीमान विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष नेतृत्व में देश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार ने विनम्र निवेदन किया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें और निजीकरण की व्यवस्था समाप्त करें, माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन से विनम्र निवेदन है कर्मचारी सरकार के अंग है, उनकी पीड़ा दुःख दर्द का निवारण करें।
