मध्य प्रदेश
61 करोड़ का मंडी राजस्व आय अर्जित एवं ई- मंडी के सफल क्रियान्वयन हेतु नीमच मंडी के अधिकारी /कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर्व पर उत्कृष्टा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

कृषि उपज मंडी समिति नीमच में पारदर्शिता से भू-खण्ड आवंटन पूर्ण कर 61 करोड़ का मंडी राजस्व आय अर्जित एवं ई- मंडी के सफल क्रियान्वयन हेतु

श्री उमेश बसेड़िया शर्मा मंडी सचिव के नेतृत्व में श्री सुनील भसीन, श्री राजेश सिंहल एवं श्री वैभव राठौर को माननीय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एस पी श्री अंकित जायसवाल एवं एस. डी.एम श्री संजीव साहू द्वारा अपने कर कमलों से स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर अधिकारी/कर्मचारी जिला उत्कृष्टा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया