स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में झंडा चौक से ज्ञान विज्ञान भवन होते हुए विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के झंडा चौक से ज्ञान विज्ञान भवन होते हुए विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के

माननीय कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार जी जैन,प्रो विवेक शर्मा, प्रोफेसर नीरज गोर, प्रोफेसर विपन व्यास, श्री पुनीत शुक्ला,सुरक्षा प्रभारी डॉ कपिल कुमार सोनी, जन संपर्क अधिकारी प्रोफेसर शशांक शेखर ठाकुर, विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों सहित लगभग पाँच सौ लोगों ने हिस्सा लिया ।



इस अवसर पर कुछ प्राध्यापकों, एवं कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस से संबंधित राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया । बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के माननीय कुल गुरु द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति की शायरी का भी वाचन किया गया। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति के गाने गाए गए।