रामदास आठवले ने की प्रेस वार्ता भोपाल

लोकसभा 2024 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है…केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भोपाल बीजेपी कार्यालय में प्री वार्ता का आयोजन किया…जहां उन्होंने कहा पीएम मोदी और शिवराज सरकार की योजनों की वजह से बीजेपी की 163 सीटें आई है…लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक न्याय देने का काम किया…पीएम मोदी ने देश का विकास किया…उन्होंने कहा बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ आ गए हैं…पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया… मोदी ने कांग्रेस को जीरो बनाया…पीएम मोदी हीरो हैं… अठवाले ने कहा कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नही आए…क्योंकि इससे उनको कोई फायदा नही हो रहा था…उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की…राहुल को भारत नही कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए…भारत जोड़ने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं…कांग्रेस की सरकार 70 साल तक रही तब उन्होंने भारत क्यों नही जोड़ा…उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज को लेकर कहा कि…शिवराज लोकसभा का चुनाव लडेंगे…और केंद्र में मंत्री बनेंगे…शिवराज को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी…वहीं 2044 तक मोदी की केंद्र में सरकार रहेगी…