सांसद खेल महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक

सांसद खेल महोत्सव के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न
सांसद आलोक शर्मा द्वारा कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सांसद खेल महोत्सव-2025 के आयोजन की तैयारी हेतु बैठक की गई। बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हरेंद्र नारायण, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती अंजू अरुण कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को खिलाड़ियों के पंजीकरण से प्रारंभ हो रहा है। पंजीकरण 29 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जाएगा, उसके पश्चात 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ग्राम, ब्लॉक, जिला स्तरों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
CCM Madhya PradeshVVishvas Kailash SarangDDepartment of Sports, MYAS, Government of IndiaDDepartment of Sports & Youth Welfare, Madhya PradeshKKhelo IndiaJJansampark Madhya Pradesh
#bhopal #kheloindia #sportsinmp#risingmp #NationalGames
#kheloindiayouthgames2025
