खेल
ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप में अवनि श्रीवास्तव का शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 8 से 10 अगस्त 2025 तक आयोजित ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैम्पियनशिप 2025 में आयरन फिस्ट एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की अवनि श्रीवास्तव ने शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच मुकाबला करते हुए अवनि ने अद्भुत जज्बा, सटीकता और खेल भावना का परिचय दिया और अपने अकादमी व शहर का नाम रोशन किया।
कोच समर्पित दुबे ने उनकी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि यह तो बस उनके सुनहरे सफर की शुरुआत है।