वन विभाग के कर्मचारी जल्द मा.मुख्य मन्त्री मोहन यादव से से मिलकर ज्ञापन सोपेगे

मध्य प्रदेश वन अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष आर के चतुर्वेदी ने जारी प्रेस विग्याप्ति मे बताया कि वन विभाग के कर्मचारी जल्द माननीय मुख्य मन्त्री मोहन यादव से मिलेगे
वन विभाग के अधिकारियो द्वारा उप वन क्षेत्र के साथ हो रही उपेक्षा पर अवगत कराया जायेगा .
उन अधिकारियो का नाम भी बताया जायेगा जो सात माह से उप वन क्षेत्र से वन क्षेत्र पाल के पद की उच्च पद के लगभग300 पद पदोन्नित के रिक्त होने के बाद भी अगस्त 2023 मे डी.पी.सी होने बाद आज तक आदेश जारी नही किये गये उक्त पद पदोन्नत से ही भरे जाना है शासन का उच्च पद देने मे एक रुपये भी भार नही पडना वन विभाग मे एक पद उप वन क्षेत्र ही है
जिसे उच्च पद के आदेश नही हुये 30 अप्रेल 2016 से मध्यप्रदेश मे पदोन्नत मे रोक नही होने के बाद भी पदोन्नत नही हो रही.
उच्च पद देने मे माननीय मुख्य मन्त्री के स्पस्ट निर्देश है की सभी विभाग 15 दिन मे उच्च पद के आदेश करे .
लोक सभा चुनाव के पहले आदेश हो जाय पर बन विभाग के अधिकारी आदेश का पालन नही कर रहे माननीय वन मन्त्री जी भी स्पस्ट निर्देश दे चुके है पर अधिकारी अपनी चला रहे है नियम मे विभाग प्रमुख को आदेश करना है
वन विभाग के अधिकारी 87 उप वन क्षेत्र पाल के उच्च पद वन छेत्र पाल पद के आदेश करे ,शेष 213 रिक्त पदोन्नत के पद पर डी.पी.सी करे जिससे विभाग का ढांचा ठीक हो सके, वन वन्यजीव की सुरक्षा हो सके.