NSUI ने BU में चस्पा किया कुलगुर के लापता का पोस्टर

कुलगुरु हुए लापता ढूंढने वाले को NSUI देगी 1100 का इनाम ।
भोपाल – बरकतुल्लाह विश्विद्यालय में एनएसयूआई और कुलगुरु के बीच विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। NSUI भोपाल जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बहुत ही अनोखा प्रदर्शन किया जिसमें पूरे विश्विद्यालय में कुलगुर के लापता के पोस्टर चिपकाए गए।

तोमर ने बताया कि विगत 7 मई से कुलगुरु लापता है जबकि विश्विद्यालय में मुख्य परीक्षाएं चरम पर है,पूरे प्रदेश में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है परंतु विश्वाविद्यालय का पोर्टल शुरू नहीं हुआ है क्योंकि कुलगुरु लापता है। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांककन शुरू नहीं हुआ है एवं विश्वाविद्यालय के सारे कार्य एवं भुगतान रुके हुए है क्युकी कुलगुरु लापता है।
भोपाल जिला उपाध्यक्ष वंश कनौजिया ने बताया कि निजी महाविद्यालयों के निरिक्षण एवं संबद्धता देने की प्रक्रिया में कठिनाइयां आ रही है क्योंकि प्रभार कुलपति के पास में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है ।
तोमर ने कुलपति का पता बताने वाले को 1100/- रुपए इनाम देने की घोषणा करी है। साथ ही साथ कुलसचिव को चेतावानी दी है कि यदि लापता कुलगुरु 3 दिन अपना प्रभार भी संभालते है तो एनएसयूआई निजी थाने जाकर कुलगुरु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाएगी।

