मध्य प्रदेश
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अतिथि भवन ( सह छात्रावास) का लोकार्पण किया कमल पटेल ने

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अतिथि भवन का लोकार्पण किया कृषि मंत्री पटेल
__________________
भोपाल -कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कन्या पूजन करने के उपरांत बरखेड़ी कला भोपाल में राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अतिथि भवन ( सह छात्रावास) का लोकार्पण किया। 7 करोड़ 27 लख रुपए की लागत से बने इस अतिथि भवन का निर्माण मार्कफेड के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर कृषि विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।*

