केन्द्रीय केबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन आगमन
दिनांक-16.06.2024 को दोपहर 02ः00 बजे माननीय केन्द्रीय केबिनेट मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चैहान शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन आगमन होगा।
जहा कुछ देर स्वागत होगा जिसमें लोकसभा विदिशा, सीहोर क्षेत्र से बडी संख्या में कार्यकर्ता/पदाधिकारी मुख्य रेलवे स्टेशन पहुचेगे। जो स्वागत कार्यक्रम में सम्मलित होगे।
माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान स्वागत उपरान्त मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल से खुले चार पहिया वाहन में रवाना होगें बडी संख्या में चार-पहिया वाहन भी रहेगें। मार्ग क्रमशः बजरिया थाना चौराहा, भारत टाॅकिज रेलवे ओव्हर ब्रिज , संगम टाॅकिज तिराहा, भारत टाॅकिज चौराहा, तलैया काली मंदिर तिराहा, लिली चैराहा, पीएचक्यु तिराहा,कन्ट्रोल रूम तिराहा, मालवीय नगर तिराहा, रोशनपुरा, अपैक्स तिराहा, लिंक रोड नम्बर-1, व्यापम चैराहा, 06 नम्बर बाजार, सरोजनी नायडू तिराहा, केन्द्रीय स्कूल तिराहा, 7 नम्बर महावीर द्वार चैराहा होकर प्रदेष बीजेपी कार्यालय पहुचेगे। जहा नवनियुक्त सभी केन्द्रीय मंत्री भी पहुचेंगे।
माननीय केन्द्रीय मंत्री जी के लिए जगह-जगह स्वागत मंच तैयार किए जायेगें जहां स्वागत किया जायेगा।
स्वागत करने आने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से वाहन पार्किग निम्नानुसार रहेगीः-
क्र क्षेत्र पार्किग स्थान
1 भाजपा भोपाल स्टेशन पार्किंग
2 मान.श्री विश्वास सांरग जी मंत्री म.प्र. शासन नरेला विधानसभा 80 फिट रोड पर
3 मान. श्री मुकेश टंडन जी विदिषा विधानसभा-आषा उषा कार्यकार्ता 80 फिट रोड पर
4 मान. श्री सूर्य प्रकाश मीणा जी शमशाबाद विधानसभा मल गोदाम भोपाल स्टेशन पर
5 मान. श्री गोपाल इंजी. जी आष्टा विधानसभा सेंट्रल लाइब्रेरी
6 मान.श्री हरिसिंह रघुवंषी जी बासोदा विधानसभा शाहजहानी पार्क
7 श्री सुरेंद्र नाथ जी एवं पिंटू एमबीएम गा्रउंड
8 मान. श्री सुदेश राय जी सीहोर विधानसभा एमबीएम गा्रउंड
9 मान. श्री रामेश्वर शर्मा जी हुजुर विधानसभा विधायक विश्राम गृह सामने वाली रोड
10 मान. श्री भगवानदास सबनानी दक्षिण पश्चिम विधानसभा 45 बंगले
11 मान. श्री आशीष शर्मा जी खातेगांव विधानसभा लिंक रोड न.2 पर नूतन कालेज से दुर्गा पेट्रोल पंप की ओर
12 मान. श्री सुरेंन्द्र पटवा जी भोजपुर विधानसभा स्वयं के बगले के सामने रोड पर
13 श्रीमती कृष्णा गौर जी मंत्री म.प्र. शासन गोविन्दपुरा विधानसभा स्वयं के बगले के सामने रोड पर
14 किरार समाज तरूण पुष्कर से सेकण्ड स्टाप की ओर
15 पिछडा वर्ग मोर्चा/ कलार समाज श्री राजराम शिवाजी प्रतिमा से चार इमली वाली रोड
16 मान. श्री उमाकांत शर्मा जी सिरोंज विधानसभा प्रतिमा (ठंडी सड़क)
17 राज्य शिक्षक संघ श्री जगदीष यादव पी.सी.सी. की गली
18 मान. श्री रामपाल सिंह जी सिलवानी विधानसभा मान. श्री रामपाल सिंह जी के बंगले वाली रोड
19 ब्राम्हण समाज चिनार पार्क के अपोजिट आने वाली रोड पर
20 डाॅ. प्रभुराम चैधरी जी साँची विधानसभा शौर्य स्मारक वाली रोड पर
21 मान. श्री हरिसिंह सप्रे जी कुरवाई विधानसभा 6 न. स्टाप से 5 नम्बर तक वाली रोड पर
22 मान. श्री करण सिंह वर्मा जी मंत्री म.प्र शासन इछावर विधानसभा टी.टी नगर स्टेडियम
23 बुधनी विधानसभा बिटटन मार्केट दशहरा मैदान
मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल आने वाले यात्रियों के लिए 6 न. प्लेट फार्म के बाहर पार्किग करने की व्यवस्था रहेगी।
शताब्दी एक्सपे्रस के यात्रियों के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेषन आने जाने में ज्यादा सुविधाजनक रहेगी। कृप्या उक्त रेलवे स्टेशन का उपयोग करने का अनुरोध हैं।
जुलूस मार्ग पर न आने वाले सामान्य वाहन चालकों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए निम्नानुसार परिवर्तित मार्गांे का उपयोग करेगेः-
- स्वागत कार्यक्रम प्लेट फार्म न-1 पर होने पर आमजन प्लेट फार्म न-6 का उपयोग कर सकेगें।
- स्वागत कार्यक्रम भारत टाॅकिज पर होने के दौरान प्रभात चैराहा, 80 फीट रोड का उपयोग कर सकेगे।
- स्वागत कार्यक्रम मिन्टो हाॅल, एयरटेल तिराहा, रोषनपुरा पर होने के दौरान अपेक्स बेंक, रोषन पुरा से कन्ट्रोल रूम तिराहा तक आवागमन बंद रहेगा। ये वाहन लिंक रोड न-1 से बोर्ड आफिस, कोर्ट चैराहा, कन्ट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेगें।
- स्वागत कार्यक्रम लिंक रोड नम्बर-1 पर होने दौरान रोषनपुरा, कन्ट्रोल तिराहा होकर जैल रोड पर आवागमन कर सकेगें।
- बीजेपी कार्यालय कार्यक्रम कें दौरान मानसरोवर तिराहा से महावीर द्वार तक आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। ये वाहन सुभाष स्कूल, रविषंकर रोटरी, नेषनल हाॅस्पीटल, मानसरोवर होकर आवागमन कर सकेगें।
कृपया असुविधा से बचने के लिए उपरोक्तानुसार मार्ग का उपयोग करें।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा ूींजेंच छव.7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।