मध्य प्रदेश
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शासन की 20 एकड़ जमीन जिसकी अनुमानित राशि 3 करोड़ , वापस कब्जा लिया

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश शासन की 20 एकड़ जमीन पर वापस कब्जा लिया जा रहा है।

एसडीएम टी टी नगर श्री संतोष, तहसीलदार अविनाश मिश्र ,नगर निगम का अमला मौके पर करवाई कर रहे है। इस 20 एकड़ जमीन की लीज खत्म होकर निरस्त कर दी गई थी। आज कब्जे धारी से 20 एकड़ जमीन जिसकी अनुमानित 100 करोड़ से अधिक की कीमत की जमीन का जिला प्रशासन द्वारा कब्जा लेकर पुनर्स्थापन किया जा रहा है।

भोपाल में सेवनिया गौंड गांव, सैर सपाटा के पीछे न्यायिक अकादमी के पास ।