मुरैना प्रवास के दौरान मिली शिकायतों के बाद मुरैना एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये cm ने

मुरैना प्रवास के दौरान मिली शिकायतों के बाद मुरैना एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश द
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना प्रवास के दौरान मिली शिकायतों के बाद मुरैना एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। मुरैना दौरे पर मुख्यमंत्री चौहान से स्थानीय लोगों ने मुरैना एसपी की कार्यशैली को लेकर शिकायत की थी। साथ ही कुछ मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज थे। उधर सूत्रों का कहना है कि ग्रामीणों ने विधायक के सामने हंगामा किया था। इसमें शराब के अवैध कारोबार को लेकर शिकायत की गई थी। साथ ही टारगेट पूरा करने कट्टा गेम भी चर्चा में है। इसके लिए बेगुनाहों पर कट्टा की कार्रवाई की जा रही थी। एक व्यापारी को भी इसी तरह अंदर किया गया था जिसके बाद आज सैकड़ों व्यापारी सीएम से मिले थे।