मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में पुजारी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में पुजारी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि पुजारी पर धारदार हथियार से हमला किया गया,

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस ने इस मामले में आरोप लगाया है कि हमलावर मुख्यमंत्री मोहन यादव का रिश्तेदार है, जिससे राजनीतिक तनाव भी बढ़ गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुजारी का इलाज अस्पताल में जारी है।
