अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वृहद स्तर कार्यक्रम का आयोजन करें श्री सिंह

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अधिकारियों को सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।श्री सिंह ने कहा कि सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में योगा दिवस के कार्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन कराए ।

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु बैठक की ।बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी,एडीएम श्री अंकुर मेश्राम, सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल कॉलेजों में योगा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए।श्री सिंह ने भोपाल शहर में वार्ड स्तर ,एवं ग्राम स्तर में ग्राम पंचायत पर जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।