अपराध

बागसेवनिया क्षेत्र मे एस0एस ज्वेलर्स शॉप मे पिस्टल व चाकू की नोक पर हुई 50,00,000/-रूपये से अधिक की हुई लूट की घटना का खुलासा



घटना का मास्टरमाइंड मोहित सिंह बघेल भारतीय आर्मी मे अग्निवीर है तथा राजपूत रेजीमेंट पठानकोट फतेहगढ उ0प्र0 मे ट्रेनिंग पर है,

बागसेवनिया क्षेत्र मे एस0एस ज्वेलर्स शॉप मे पिस्टल व चाकू की नोक पर हुई 50,00,000/-रूपये से अधिक की हुई लूट की घटना का खुलासा नगरीय पुलिस जोन-2 की गठित टीम द्वारा 04 दिनो मे लाखो की लूटी गई ज्वेलरी बरामद कर अज्ञात आरोपीगणो को किया गिरफतार।

वही पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा आरोपीगण की गिरफतारी व लूटे गये माल बरामदगी पर किया था, 50,000/-रूपये का ईनाम घोषित.
सीतामणी काम्पलेक्स बागसेवनिया मे दो नकाबपोष लुटेरो द्वारा ज्वेलर्स पर पिस्टल व चाकू अडा कर दिया था लूट की घटना को अंजाम.

अज्ञात आरोपीगणो की तलास मे जोन-2 भोपाल के 09 थानो से कुछ विशेषज्ञ पुलिसकर्मियो का चयन कर चार अलग-अलग टीम की गई थी गठित

गठित टीम द्वारा 400 से अधिक सी0सी0टी0वी कैमरे खंगाले गये।

घटना का मास्टरमाइंड मोहित सिंह बघेल भारतीय आर्मी मे अग्निवीर है तथा राजपूत रेजीमेंट पठानकोट फतेहगढ उ0प्र0 मे ट्रेनिंग पर है, वर्तमान मे आरोपी अवकाश पर घर आया हुआ था।
आरोपीगणो ने अपने मंहगे शौक पूरे करने व घर का कर्ज चुकाने के लिये दिया था, घटना को अंजाम

    संपत्ति संबधी अपराधो मे नियंत्रण रखने एंव मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत अनुप्राप्ति करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति.पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

    उक्त निर्देशन के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय पुलिस भोपाल श्रीमति श्रद्वा तिवारी, अति0पुलिस उपायुक्त जोन-2  नगरीय पुलिस भोपाल श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के मार्गदर्षन मे सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद नगरीय पुलिस भोपाल श्री रजनीश कश्यप के निर्देशन मे पुलिस उपायुक्त महोदया के आदेश से जोन-2 के 09 थानो से विषेषज्ञ पुलिसकर्मियो का चयन किया गया तथा 4 अलग-अलग टीमे गठित की गई। उक्त टीमो द्वारा 04 दिन रात की मेहनत कर 400 से अधिक सी0सी0टी0ही फुटेज खंगाल कर ज्वेलर्स की दुकान मे पिस्टल की नोक मे हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो तथा उनके सहयोगियो को गिरफतार किया तथा उनके द्वारा लूटी गई संपत्ति की बरामदगी की कार्यवाही जारी है।

घटना का  विवरण-फरियादी मनोज चौहान की रिपोर्ट किया कि मेरी दुकान एस.एस ज्वैलर्स पर दिनाकं 13.08.2024 को रात करीबन 09.45 बजे दुकान पर अकेला था। तभी दो हेलमेट व मास्क पहने हुये लडके मेरी दुकान पर आये, जिनमे से एक लडके ने एक पिस्टल निकालकर मुझे डराया और कहा कि हमे सारा पैसा और सामान दे दो नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे, दुसरे लडके ने अपने दाहिने तरफ से एक धारधार हथियार निकालकर मुझे डराकर दुकान मे लूट करने लगे, मेरे द्वार उसका विरोध करने पर चाकू मारने की धमकी दी थी, झूमाझटकी से दाहिने हाथ में चोट होकर खून निकलने लगा और एक व्यक्ति काउंटर के अंदर आ गया और उसने मेरी तिजोरी खोलकर सोने चांदी के समस्त आभूषण व दराज मे 30-35 हजार कैश भी लूट लिया।

आरोपियो की गिरफतारी एवं तलाश- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये, पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल, अति0पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल, पुलिस उपायुक्त जोन-2 भोपाल, पुलिस उपायुक्त अपराध नगरीय पुलिस भोपाल, अति0पुलिस उपायुक्त जोन-2 भोपाल, द्वारा घटना के उपरांत ही रात्रि मे सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद भोपाल के नेतृत्व मे नगरीय पुलिस जोन-2 भोपाल के 09 थानो से विशेषज्ञ पुलिसकर्मियो को घटनास्थल पर ही बुलाकर 05 अलग-अलग टीमे गठित की गई, जिसमे थाना प्रभारी बागसेवनिया, थाना प्रभारी अपराध, थाना प्रभारी मिसरोद, उनि रासबिहारी शर्मा, थाना प्रभारी रातीबड उनि0 संतोष रघुवंषी चौकी प्रभारी आनंद  नगर पिपलानी भोपाल, उनि0 संजय दुबे थाना बागसेवनिया भोपाल के नेतृत्व मे सउनि, प्र0आर0 व आर0 की  05 टीम तैयार कर उन्हे घटना के संबध मे पृथक-पृथक टास्क दिया गया, जिसमे टीमो द्वारा भारत के विभिन्न जेलो से होने वाली जेल रिहाई, आद्तन अपराधियो, से पूछताछ तकनीकी साक्ष्यो का विष्लेषण घटनास्थल से 20 किमी0 के दायरो मे लगे सी0सी0टी0व्ही कैमरो का अवलोकन कर संदेहियो से गहन पूछताछ कर पृथक-पृथक टीमो द्वारा अपनी मेहनत हिकमत अमली से की गई पूछताछ के बाद घटना मे शामिल के घटना के मुख्य मास्टरमाइंड भारतीय सेना मे ट्रेनी अग्निवीर मोहित सिंह बघेल एंव उसके साथी आकाष राय की पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जा रही है तथा अपराध मे सहयोगियो विकास राय, मोनिका राय, अमित राय व गायत्री राय को गिरफतार किया गया है, कार्यवाही जारी है।

    दबिश टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत मे लिये गये, आरोपियो से पूछताछ एंव तस्दीक की गई। संघन पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा सी0सी0टी0व्ही फुटेज मे स्वंय का होना स्वीकार किया है तथा घटना के पूर्व कई दिनो की रेकी करना भी स्वीकार किया है। फरियादी मनोज चौहान द्वारा लूटे गये मषरूके की भी पहचान कर लूटा गया मशरूका होने की पुष्टि की गई है। घटना मे प्रयुक्त वाहन, हथियार एंव जेवरात की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार आरोपी-

क्र आरोपी का नाम पता शिक्षा अजीविका घटना मे भूमिका

1 आकाश राय पिता पुरूषोत्तम राय उम्र 24 साल नि0 मण्डीदिप रियलटी हाउंस नंबर 1 जिला रायसेन स्थायी- ग्राम षाहिदपुर तहसील गैरतगंज जिला रायसेन मो0 बीकॉम सेकेण्ड ईयर पी0एन0जी कंपनी मण्डीदिप मे कन्ट्रेक्ट बेस पर कार्य घटना का मुख्य आरोपी व वारदात का अंजाम देने वाला
(सी0सी0टी0व्ही फुटेज मे)

2 मोहित सिंह बघेल पिता सुरेन्द्र सिंह बघेल उम्र 19 साल नि0 ग्राम भुसावल थाना सेमरिया जिला रीवा बीए सेकेण्ड ईयर आर्मी मे अग्निवीर होकर फतेहगढ पठानकोट उ0प्र0 मे ट्रेनिंग पर था। घटना का मास्टरमाइंड व वारदात का अंजाम देने वाला
(सी0सी0टी0व्ही फुटेज मे)

3 विकास राय पिता स्वं पुरूषोत्तम राय उम्र 29 साल नि0 इंण्डस रियलटी नर्मदा-2 टीएफ-1 सतलापुर रायसेन हायर सेकेण्डरी (मुख्य आरोपी आकाश राय का भाइ)र्
प्रायवेट कंपनी मे कार्य करता है।  लूटे गये माल को आरोपी ने अपने पास रखा तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन आरोपी का है।

4 मोनिका राय पत्नि अमित राय उम्र 20 साल नि0 डी 3/449 दानिश नगर भोपाल हायर सेकेण्डरी (मुख्य आरोपी आकाश राय का बहन )
ब्यूटी पार्लर संचालक का कार्य करती है। लूटे गये माल को आरोपी ने अपने पास रखा

5 अमित राय पिता प्रेमनारायण राय उम्र 28 साल नि0 डी 3/449 दानिष नगर भोपाल ग्रेजुएट (मुख्य आरोपी आकाश राय का जीजा)
थिंक गैस कंपनी मे सुपरवाईजर का कार्य करता है। लूटे गये माल को आरोपी ने अपने पास रखा

6 गायत्री राय पिता स्वं पुरूषोत्तम राय उम्र 46 साल नि0 इंण्डस रियलटी नर्मदा-2 टीएफ-1 सतलापुर रायसेन – (मुख्य आरोपी आकाश राय का मॉ)
गृहणी लूटे गये माल को आरोपी ने अपने पास रखा

7 अभय मिश्रा पिता जय प्रकाश मिश्रा नि0 ग्राम पथरी थाना पनवार रीवा बी0ए ग्रेजुएट (मुख्य आरोपी मोहित बघेल का दोस्त)
कटनी मे एसीसी सीमेंट कंपनी मे प्रायवेट जॉब करता है। लूट की घटना को अंजाम देने के लिये पिस्टल दी गई।

Vijay Vishwakarma

Vijay Vishwakarma is a respected journalist based in Bhopal, who reports for Goodluck Media News. He is known for his exceptional reporting skills and extensive knowledge of the region. With a keen eye for detail and a passion for uncovering the truth, he has earned a reputation as a reliable and trustworthy source of news.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button