मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 वोट डालने का सिलसिला जारी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों आज वोटिंग हो रही है.


छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद आज हो जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयार की हैं.
मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और आम लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं कुछ युवा भी है जिनके अंदर उत्साह भरपूर है वोट डालने के लिए पहली बार वोट डालें आए युवाओं से हमने चर्चा करी तो उन्होंने बताया कि पहली बार हम वोट डालने आए हैं और हमारे अंदर बड़ा उत्साह है पहली बार वोट डालने को लेकर.



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने भी वोट डाला वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा भी वोट डाला गया है

धीरे-धीरे वोट डालने के लिए लोग भूत पर पहुंच रहे हैं और अभी तो है शुरुआत है शाम होते-होते लोग वोट डालने के लिए पहुंचेंगे सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक समय निर्धारित किया है वोट डालने के लिए अपने मत का प्रयोग करें और वोट डालें आवश्यक जाए और पाल-पाल की अपडेट हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से देते रहेंगे.
#2023 विधानसभा चुनाव
#वोट_अवश्य_डालें
#Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
#Jansampark Madhya Pradesh
#bhopal_karega_vote
#MPAssemblyElection2023
#MPElection2023
#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023
#dmbhopal