आज स्व माधवराव सिंधिया की 77 वी जयंती

माधवराव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे नेता
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व माधवराव सिंधिया के 77 वें जन्मदिन पर अम्मा महाराज की छत्री स्थित समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें। छत्री पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
शिवपुरी के नेशनल पार्क में लाई जाने वाले बाघिन पन्ना में लापता
कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवान ने बताया कि माधवराव सिंधिया की 77वीं जयंती के अवसर पर अम्मा महाराज की छत्री, कटोराताल रोड पर सांयकाल 06 बजे भजन संध्या के आयोजन हेतु मुंबई के जाने माने भजन गायक माधव भागवत एवं उनकी धर्मपत्नी सुचित्रा भागवत आज सुबह राजधानी एक्सप्रेस से ग्वालियर आ गए है। वे शाम को अपनी प्रस्तुति देंगें। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन सर्तक हो गया हे। जगह जगह सुरक्षा की व्यवस्था की गई। भव्य पंडाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हे। जिसमें विशाल मंच का निर्माण किया गया हे।
श्रद्धासुमन अर्पित की- शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी सुबह माधवराव सिंघिया की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। डा देवेंद्र शर्मा ने कहा कि माधवराव सिंधिया मूल्यों पर आधारित राजनीति की। और गांधीवादी विचारधार के पोषक रहे। कांग्रेस की नीति और रीति के अनुसार जनकल्याण ही माधवराव सिंधिया का ध्येय था।
सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहे।

