आबकारी टीम ने गांधीनगर और गोविंदपुरा से जप्त की अवैध देशी और विदेशी शराब।

अवैध शराब पर आबकार
राजधानी भोपाल की दो अलग-अलग जगह पर आबकारी टीम ने दबिश देकर देसी एवं विदेशी शराब जब्त कर आरोपियों पर की कार्यवाही।

आबकारी टीम ने गांधीनगर और गोविंदपुरा से जप्त की अवैध देशी और विदेशी शराब।
गांधीनगर क्षेत्र के नई बस्ती और गोंडीपुरा से 172 लीटर हाथभट्टी मदिरा और करीब 1650 लहन बरामद कर किया गया नष्ट।
अवैध शराब आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 (1) और 34 (2 ) की हुई कार्रवाई।
गांधीनगर के नई बस्ती से आरोपी अनूठी बाई पारदी और गोंडीपुरा से गोरेलाल बंजारा पर आबकारी एक्ट के तहत 34 (1 (क) का मामला किया गया दर्ज।
आबकारी टीम ने बरखेड़ा पठानी और भेल से चार आरोपियों के पास से देशी एवं विदेशी शराब जब्त कर की कार्रवाई।
जिसमें बरखेड़ा पठानी के तीन आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत 34 (1 ) की हुई कार्रवाई।
वहीं भेल से आरोपी नेमा राव के पास से पकड़ी गई 60 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी शराब।
आरोपी नेम राव पर आबकारी एक्ट के तहत 34(2 ) की हुई कार्रवाई।
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार कर रहा है अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई।



