आशीष विश्वकर्मा का चयन भारतीय सूचना सेवा में हुआ

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थी रहे वैभव बंसल एवं आशीष विश्वकर्मा का चयन भारतीय सूचना सेवा में हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने वैभव और आशीष के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

वैभव ने विश्वविद्यालय में आज कुलगुरु श्री तिवारी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्वालियर के रहने वाले वैभव जनसंचार विभाग में (2018-2021) के छात्र रहे हैं जबकि विदिशा के एक छोटे से गांव बदनपुर में जन्मे आशीष विश्वकर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में (2016-2019) के विद्यार्थी रहे हैं। दोनों ही प्रतिभाशाली और होनहार छात्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दिल्ली स्थित कार्यालय में कार्य करेंगे। विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले वैभव एवं आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विश्वविद्यालय के गुरुजनों और मित्रों को दिया है।
