आसमान में फ्यूल खत्म होने तक उड़ता रहा एयरक्राफ्ट,खजुराहो में ट्रेनी एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग

खजुराहो,विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले एयरपोर्ट पर 10 जून की दोपहर लगभग 3 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक ट्रेनी एयर क्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन फ्लाइंग अकादमी संस्था का एक एयरक्राफ्ट को ट्रेनिंग फ्लाइंग के दौरान वापिस लैंडिंग के लिए एयरक्राफ्ट के पहिले न खुलने के कारण विमान के कैप्टन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया,और जानकारी दी,उक्त एयरक्राफ्ट पायलट ने जब दुबारा भी लैंडिंग की कोशिश की लेकिन फिर भी पहिए नहीं खुल पा रहे थे,तो एयरक्राफ्ट को आसामान में जब तक उड़ाया गया जब तक कि उसका फ्यूल खत्म हो जाए,इसके बाद उक्त एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई इस दौरान लैंडिंग स्थल पर केमिकल,फोम और पानी से तर कर दिया गया,साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम भी कर लिए गए थे, एयरक्राफ्ट की जब लैंडिंग हुई तो उस पर लगातार पानी ,फोम केमिकल की बौछार की गई,और कैप्टन तथा ट्रेनी पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया,हालांकि विमान क्षतिग्रस्त हो गया,जो जांच का विषय है,
उक्त घटना पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने मोबाइल रिसीव नहीं करते हुए घटना से बचते हुए मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया,हालांकि इस मामले पर एयरपोर्ट प्रबंधन का कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
पिछले वर्ष भी रनवे पर एक एयरक्राफ्ट फिसल गया था,जिसे आनन – फानन में फिर से रनवे पर धक्का देकर चढ़ाया गया,उक्त घटना को भी छुपाया गया था,
कई बार ट्रेनी एयरक्राफ्ट बहुत नीचे से उड़ते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं,
लगातार पश्चिमी मंदिर समूह के नो फ्लाइंग जोन पर से उड़ान भरते रहते हैं ट्रेनी एयरक्राफ्ट जिसे रोकने वाला कोई नहीं
खजुराहो में फ्लाइंग ओला तथा इंडियन फ्लाइंग अकादमी के पायलट ट्रेनी सेंटर चल रहे हैं,जिनमें देश भर से आए ट्रेनी पायलट ले रहे हैं ट्रेनिंग
खजुराहो की घनी बस्ती वाले क्षेत्र में रखा पकड़ा गया था एयरक्राफ्ट का फ्यूल जिससे बड़े खतरे का अंदेशा बना रहता है।