ईद उल फितर के लिए दुल्हन की तरह सजे भोपाल के बाजार
पुराने शहर के बाजारों में पूरी रात हो रही खरीदारी

ईद उल फितर के लिए दुल्हन की तरह सजे भोपाल के बाजार
पुराने शहर के बाजारों में पूरी रात हो रही खरीदारी
पारंपरिक पकवानों के साथ महक रही इत्र की खुशबू
ईद के मौके पर पुराने शहर के बाजार में होता है करोड़ों का कारोबार
इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र त्यौहार ईदुल फितर को लेकर राजधानी भोपाल के बाजार गुलजार हैं…..शहर के चौक बाजार,इब्राहिमपुरा,बुधवारा, जहांगीराबाद,टीला जमालपुरा के बाजारों में रंग बिरंगी रोशनी के बीच देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है….संभवत शुक्रवार को ईद का चांद नजर आता है तो शनिवार को राजधानी भोपाल सहित देशभर में हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा… उससे पहले इब्राहिमपुरा में सड़क किनारे सजी टोपियों की दुकान और अफगानी साफे,परफ्यूम इत्र इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं….

रमजान में इस बार शहर की परफ्यूम दुकानों पर एक अलग ट्रेड देखने को मिल रहा है…. जहां ऑनलाइन पेय करने के बाद ग्राहक स्वयं ही डिस्पेंसर से परफ्यूम खरीद पा रहे है…दूसरी और बड़ी संख्या में महिलाएं भी बच्चों के साथ सूट,चूड़ी चप्पल और अन्य सोलह श्रृंगार के सामानों की खरीदारी करने में मशगूल है….ईद के पर्व पर परोसे जाने वाली सिवइयां, फेनी और परंपरागत पकवानों की खुशबू भी बाजारों में खूब महक रही है….. ईद पर ओल्ड सिटी के सभी बाजारों में करोड़ों रुपए का कारोबार होता है….इस बार अच्छा कारोबार होने से व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं…. बताते चलें कि भोपाल में एक महीना तक रमजान का अलग उत्साह देखने को मिलता है….पूरे महीने तक लोग रोजे रखकर इबादत में मशगूल रहते हैं…. और रात्रि के समय भोपाल के बाजार देर रात तक गुलजार रहते हैं…

.ईद नजदीक होने से इन बाजारों में अब चहल-पहल ज्यादा बढ़ गई है….. आलम यह है कि पिछले दो-तीन दिनों से बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं है….वहीं भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी गश्त बढ़ा दिया है….साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखें सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है….


