मास्टर लक्ष्मण गुरूगं ने साउथ कोरिया के मुजू में मलेशिया ताइक्वांडो खिलाड़ी मोहम्मद उस्मान को हराकर जीता गोल्ड

मास्टर लक्ष्मण गुरूगं ने साउथ कोरिया के मुजू में मलेशिया ताइक्वांडो खिलाड़ी मोहम्मद उस्मान को हराकर जीता गोल्ड .

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का नाम किया रोशन
वर्ल्ड ताईक्वान्डों कलचर एक्सपोे अन्तराष्ट्रीय ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में
हम आपको बता दें कि भोपाल के मास्टर लक्ष्मण गुरूगं का चयन 17 से 22 अगस्त 2023 तक साउथ कोरिया के मुजू में होने वाली 16वी वर्ल्ड ताईक्वान्डों कलचर एक्सपोे अन्तराष्ट्रीय ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में चैन हुआ था
मास्टर लक्ष्मण गुरूगं वर्तमान में 5वी डन ब्लेक बेल्ट होकर भेल खेल प्राधिकरण भोपाल में ताईक्वान्डों कोच के पद पर कार्यरत है। मास्टर लक्ष्मण गुरूंग का चयन मुम्बई की प्रसिद्ध मार्शल आर्ट संस्था कोरियन कमवेट मार्शल आर्ट अकादमी की ओर से सीनियर वर्ग के ओवर 74.कि.ग्रा. भार वर्ग की प्रतियोगिता के लिये हुआ है।
मास्टर लक्ष्मण गुरूगं 11 अगस्त को अतंराष्ट्रीय वर्ल्ड ताईक्वान्डों प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये मुम्बई से साउथ कोरिया के लिये रवाना हुए थे
मास्टर गुरुंग ने जो फाइट की उसमें जो देश थे उसमें 1-वियतनाम, 2-जापान और फाइनल में मलेशिया के खिलाड़ी को हराकर भारत के लिए गोल्ड जीता और भारत का नाम मौजूद शहर में भी रोशन किया. और हम आपको बता दें कि आज राजधानी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर 2:30 बजे पहुंच रहे हैं मास्टर गुरुग.

मास्टर लक्ष्मण गुरूगं ने इस अतंराष्ट्रीय ताईक्वान्डों प्रतियोगिता के लिये एक वर्ष पूर्व ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया था।
लेकिन वह पिछले दो-तीन महिनों से प्रतियोगिता में अव्वल आने के लिये शानदान प्रर्दशन करने के लिये ताईक्वान्डों की फाईट ट्रेनिंग, किक प्रेक्टिस, लम्बी दौड आदि के माध्यम से प्रतिदिन बडा ही कडा अभ्यास सुबह- शाम दो से तीन घंटे करते है। जिसका यह नतीजा निकला कि मास्टर गुरुग के द्वारा गोल्ड जीता गया है
