हनुमानगंज पुलिस ने नकबजनी की वारदात का चंद घंटो मे खुलासा किया

नकबजनी का आरोपी गिरफ्तारकबाडी से चोरी का माल बरामद
भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री राम सनेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हनुमानगंज श्री गोपाल सिंह चौहान मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए नकबजनी के प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी कर चोरी गया माल बरामद किया हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरणः – दिनांक 10/07/23 को फरियादी डाँक्टर राहुल अग्रवाल पिता ड.कैलाश अग्रवाल उम्र 48 साल नि. म.नं. 13 राहुल फार्म्स सिंगारचोली एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा भोपाल ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भोपाल टाकीज कैम्पस मे स्थित सुनेत्र क्लीनिक से खिडकी का काँच तोडकर आँखो जाँच की पाँच मशीन, क्लीनिक मे लगी हुई टीवी 32 इंच एवं हैवल्स कंपनी के दो वाल फैन चोरी करने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना हनुमानगंज में अप.क्र. 482/23 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण– मामले मे घटना स्थल व घटना स्थल से लगे आने जाने वाले मार्गो के सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज संकलित करते हुए फुटेज मे देखे गये संदेही की युसूफ अली पिता शमशाद अली उम्र 21 साल निवासी वसीम चाय की दुकान के पास बावडी काजी कैम्प हनुमानगंज भोपाल के रूप मे पहचान की गई एवं आरोपी के मुखबिर सूचना मे दस्तयाब होने पर घटना वारदात के संबंध मे सघनता से पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी ने अलग-2 समय पर तीन नकबजनी की वारदात घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी का माल इब्राहिमगंज नाले के पास स्थित कबाडी राहत अली को बेचना बताया मामले मे आरोपी युसुफ व आरोपी कबाडी राहत अली पिता रियासत अली उम्र 64 साल निवासी बावडी के पास इब्राहीमगंज काली माता मंदिर रोड गली की दुकान बावडी के पास इब्राहीमगंज भोपाल को गिरफ्तार कर आरोपी युसुफ से टी.वी. एवं नगदी रूपये तथा आरोपी राहत अली से आँखो की जाँच मशीनो के टूटे हुये पार्ट्स एवं गैस सिलेण्डर बरामद किया गया है ।
बरामद सम्पत्ति- अप.क्र. 482/23 धारा 457,380 भादवि. मे सुनेत्र क्लीनिक से चोरी गई टी.वी. एवं नगदी रूपये तथा आरोपी राहत अली से सुनेत्र क्लीनिक से चोरी गई मशीनो के टूटे हुये पार्ट्स,अप.क्र. 469/23 धारा 457,380 बादवि. मे चोरी गया गैस सिलेण्डर व नगदी रूपये,अप.क्र. 94/23 धारा 457,380 भादवि. मे चोरी गई बैटरी बरामद की गई है ।
गिरफ्तार आरोपी का विवरणः- 01. युसूफ अली पिता शमशाद अली उम्र 21 साल निवासी वसीम चाय की दुकान के पास बावडी काजी कैम्प हनुमानगंज भोपाल
- राहत अली पिता रियासत अली उम्र 64 साल निवासी बावडी के पास इब्राहीमगंज काली माता मंदिर रोड गली की दुकान बावडी के पास इब्राहीमगंज भोपाल