कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व सांसद राज बब्बर मध्य प्रदेश में बच्चों के कुपोषण का उठाया मामला, 51% बच्चे कुपोषण के शिकार

18 साल से राज करने वाला व्यक्ति कहता है कि “कुपोषण मेरे माथे का कलंक है”

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व सांसद राज बब्बर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
– मध्य प्रदेश में बच्चों के कुपोषण का उठाया मामला, 51% बच्चे कुपोषण के शिकार
– 18 साल से राज करने वाला व्यक्ति कहता है कि “कुपोषण मेरे माथे का कलंक है”
– मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार नहीं बन रही है, पूरा प्रदेश घूम कर आया हूं – बब्बर
– कर्नाटक, महाराष्ट्र में बीजेपी ने धनबल के आधार पर सरकार तोड़ी, फिर मध्य प्रदेश में भी गिराया
– पीएम मोदी किसी भी विधायक को लायक नहीं समझते हैं, संकल्प पत्र में किसी भी नेता का नाम नहीं है
– महिलाओं के साथ बलात्कार रोजाना हो रहे हैं, सरकार को शर्म तक नहीं आती
– राज बब्बर का दावा मंत्री – तोमर के बाद दो और केंद्रीय मंत्रियों के चिट्ठों का होगा खुलासा
– राज बब्बर की सिधिंया के महल में चाट खाने के बाद दोनों फेंकने वाले बयान पर सफाई, बाबर ने कहा – लेकिन गरीब चाट खाएं और डस्टबिन रखे तो लोग उसी में पकेंगे
– कांग्रेस पर लगातार हो रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की कार्रवाई को लेकर बोले – तोमर की बेटे के पीछे भी लगाओ ईडी, हमारा खून खून, बीजेपी का खून पानी
– प्रमोशन में आरक्षण का मामला कांग्रेस के एजेंडे में शामिल है
– मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरे ना होने पर और मध्य प्रदेश के मन मोदी के सवाल पर बब्बर का जवाब- कहा, मोदी को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री मत बनाना, प्रदेश के बहुत बुरे हाल होंगे