कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल के घर से चोरी करने वाले 02 आरोपीगण को थाना बागसेमनिया ने किया गिरफ्तार

बागसेवनिया पुलिस को मिली सफलता,
नकबजनी में चोरी गयी 02 रिवाल्वरों के साथ चोरी गया 02 आई फोन को किया जप्त.
थाना बागसेवनिया क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 16.09.2025 को थाना बागसेवनिया मे सूचना प्राप्त हुई कि म0न0 15 सी सेक्टर विद्यानगर भोपाल में रहने वाले श्री राजकुमार पटेल दिनांक 12.09.2025 को अपने परिवार सहित पैतृक गांव बकतरा गये हुये थे जो दिनांक 16-09-2025 को वापस आये तो देखा कि उनके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर सामान बिखरा पडा हुआ था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादी के सूने पडे मकान के मुख्य द्वार का ताला तोडकर नकब लगाकर घर में रखी दो लायसेंसी रिवाल्वरों के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गये
है।

उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए एवं घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त जोन -02 भोपाल श्री विवेक सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री गौतम सोलंकी, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री रजनीश कश्यप कौल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बागसेवनिया अमित सोनी के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपी एवं प्रकरण में चोरी गये मश्रुका की पतारसी हेतु पृथक – पृथक टीम का गठन कर मौके एफएसएल टीम से घटना स्थल का निरीक्षण कराया जाकर, घटना स्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट से चांसप्रिंट कलेक्ट कराये गये तथा डाग स्काड टीम से घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया।

कार्यवाही का विवरण- प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इकोलाजिकल पार्क लहारपुर भोपाल में एक रिवाल्वर वेचने की फिराक में है कि सूचना पर संदेही अतीक खांन उर्फ आसू खांन पिता रफी उल्ला उम्र 28 वर्ष निवासी सेठी नगर मस्जिद के पास वसीर भाई का मकान अशोका गार्डन भोपाल एवं नई मल्टी मालीखेडी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जामा तलासी पर आरोपी अतीक खांन उर्फ आसू खांन पिता मुहम्मद रफीक खांन के कब्जे से एक रिवाल्वर जिसका बाडी नम्वर ए 2431 एवं तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर जेव से एवं एक मोबाईल आई फोन 6 रोज गोल्ड कलर जिसमें पीछे की तरफ मॉडल ए 1688 लिखा होने एवं उक्त वस्तु अपराध की संपत्ति होने से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाद गिरफ्तार आरोपी की निशादेही पर आरोपी अफजल अली पिता मेहमूद अली उम्र 32 वर्ष निवासी अवू बकर मस्जिद के पीछे रिजवान भाई का मकान शाहजहानावाद भोपाल को गिरफ्तार कर आरोपी के पेश करने पर घटना में चोरी गयी 32 बोर रिवाल्वर बाडी नंबर 64938 वेवले स्काट कंपनी एवं एक आईफोन 7 को जप्त किया गया। आरोपीगण को आज दिनांक 21/09/2025 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगण अतीक खांन उर्फ आसू खांन पिता रफी उल्ला उम्र 28 वर्ष निवासी सेठी नगर मस्जिद के पास वसीर भाई का मकान असोका गार्डन भोपाल, अफजल अली पिता मेहमूद अली उम्र 32 वर्ष निवासी अवू वकर मस्जिद के पीछे रिजवान भाई का मकान शाहजहानावाद भोपाल आदतन अपराधी हैं जिनके विरूद्ध भोपाल शहर के कई थानों में चोरी, नकबजनी एवं मारपीट के गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
आपराधिक रिकार्ड-
अतिउल्ला खान उर्फ आशु पिता रफीउल्ला खान उम्र 28 साल निवासी सब्जी मंडी पुराना पुल भदभदा के पास थाना कमला नगर भोपाल
क्र अप.क्र. धारा थाना
1 444/18 294,323,325,506,34 भादवि कमला नगर
2 296/19 457,380 भादवि गांधीनगर
3 848/20 379 भादवि तलैया
4 858/20 379 भादवि तलैया
5 238/20 461 भादवि श्यामलाहिल्स
6 631/20 379 भादवि बागसेवनियां
7 751/20 380,511 भादवि बागसेवनियां
8 855/18 327,294,323,506,34 भादवि कमला नगर
9 199/23 294,323,324,506,34 भादवि अशोकागार्डन
10 135/18 25 आर्म्स एक्ट कोहेफिजा
11 304/25 331(3), 305(ए) बीएनएस कोलार रोड
तरीका वारदात–
दोनों आरोपी सिंथेटिक नशा करने के आदी हैं और नशा करने के बाद घूमते हुये सूना मकान देखकर घुस जाते हैं शातिर आरोपी आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की स्थिति देखकर रैकी करते हैं, आरोपी अपने साथ तोता पिंचिस लेकर चलते हैं उक्त घटना में आरोपीगण द्वारा मकान की लाइट को बुझा देखा और बरामदे में कई दिनों से पडे अखबार देखे जिससे आरोपीगण को लगा कि उक्त मकान में कोई नहीं है तथा नकबजनी की घटना को अंजाम दिया।