कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर के छात्रों ने महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी एवं फल मंडी का किया शैक्षिक भ्रमण

बुरहानपुर। कृषि विज्ञान केंद्र, बुरहानपुर के ग्रामीण कार्य अनुभव कार्यक्रम के छात्र सेज ,LNCT एवं डॉ सी सी रमन कृषि विश्वविद्यालय ने महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी एवं फल मंडी का एक शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मंडी के दैनिक संचालन, किसानों और व्यापारियों की चुनौतियों तथा मंडी में उपलब्ध सुविधाओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना था।यह भ्रमण केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मंडी पहुँचने पर छात्रों ने मंडी सचिव श्री भूपेंद्र सिंह सोलंकी का मंडी भ्रमण के लिए अनुमति देने के लिए आभार प्रकट किया।

संतोष सिंह दीक्षित मंडे निरीक्षक कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर के छात्रों ने महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी एवं फल मंडी का किया शैक्षिक भ्रमण।

तथाश्री मनीष गंगराड़े मंडी निरीक्षक ने मंडी के कार्यप्रणाली का विस्तार से जानकारी दि।छात्रों ने मंडी सचिव एवं अन्य अधिकारियों से मंडी के कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों के लिए मंडी में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में जाना। इस दौरान छात्रों ने अपने जिज्ञासाओं को रखा और सभी सवालों के संतुष्टिजनक जवाब प्राप्त किए।छात्रों ने किसानों और व्यापारियों से हुई सीधी बातचीत की ।इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने मंडी में उपस्थित किसानों और सब्जी-फल व्यापारियों से भी रचनात्मक बातचीत की। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनके अनुभवों से लाभ उठाया। व्यापारियों ने छात्रों को बताया कि रासायनिक उर्वरकों के अधिक प्रयोग से उत्पादित फल और सब्जियाँ जल्दी खराब हो रही हैं, उनका प्राकृतिक स्वाद कम हो रहा है और ग्राहकों की मांग भी घट रही है। व्यापारियों ने इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और कार्यवाही की आवश्यकता पर जोर दिया।
यह भ्रमण छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र के इस प्रयास से भविष्य के कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को कृषि विपणन की वास्तविक चुनौतियों और संभावनाओं को समझने का सुनहरा अवसर मिला। इससे छात्रों में किसानों और व्यापारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। ऐसे आयोजन कृषि शिक्षा को रोजगारपरक और प्रासंगिक बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम हैं। इस कार्यक्रम में किसान श्री राम सिंह चौहान , श्री जयप्रकाश कुशवाहा खंडवा, श्री अंकुश महाजन, श्री कृष्णा महाजन, बुरहानपुर और व्यापारी बंधु श्री दिनेश आडवाणी, शरीफ उद्दीन, अजहर भाई,मोहम्मद नासिर मौजूद थे।