देश
राष्ट्रीय ध्वज जलाने का गंभीर मामला,भरत नगर स्थित वार्ड कार्यालय 50 के पास हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भोपाल– राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शहर के वार्ड क्रमांक 50, भरत नगर में नगर निगम के एक कर्मचारी पर राष्ट्रीय ध्वज जलाने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना भरत नगर स्थित वार्ड कार्यालय के पास हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ स्थानीय युवकों ने इस कृत्य का कड़ा विरोध किया। वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहा हैं। यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुकी है।

इस मामले को लेकर भोपाल नगर निगम या स्थानीय पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब देखना गौरतलब होगा कि आगे इस मामले पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
