कोरोना के बाद नया वायरस ,H3N2 इनफ्लुएंजा मास्क से लगाने लगे लोग

कोरोना के बाद नया वायरस ,H3N2 इनफ्लुएंजा मास्क से लगाने लगे लोग
कोरोना काल के बाद एक बार फिर लोग वापस मास्क लगाते दिख रहे हैं इस बार वजह लोगों को तेजी से चपेट में लेने वाला एक वायरस h3n2 इनफ्लुएंजा वायरस है देश में अब तक लोगों की मौत ले चुका है 2 मरीज जोकि कर्नाटका और हरियाणा के थे इस वायरस की चपेट में आने के बाद उनकी मौत हो गई अब तक 90 केस सामने आए हैं इस बीमारी की परेशानी अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है अजय श्रीवास्तव पिछले 3 दिनों से अस्पताल में है और बुखार और खांसी की शिकायत इतनी बढ़ गई है कि दाखिल होना पड़ा 70 की उम्र के आसपास, युवा जहाँ इलाज करा रहे हैं और उनका इलाज के बाद धीरे-धीरे इंप्रूवमेंट हो रहा है ऐसे और भी सर्दी खांसी के मरीज अस्पतालों में चक्कर लगा रहे हैं परंतु ऐसा लगता है कि H3N2 वायरस जो है धीरे-धीरे अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है लोगों को मास्क लगाना ज्यादा जरूरी हो गया है
