श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय में हरियाली महोत्सव मनाया गया

श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय में हरियाली महोत्सव मनाया गया
पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रविवार को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये श्री सत्य साई सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष श्री विकास अवस्थी एवं सभी सेवा दल के सदस्य, महाविद्यालय की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह, प्राचार्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, उप प्राचार्य डॉ. रेणू मिश्रा, गार्डन समिति प्रभारी डॉ. रूपा गुहा नंदी, एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ. सरिता कुशवाह, एनएसएस प्रभारी डॉ. मनीषा त्रिपाठी, महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं एवं एनएसएस वॉलिन्टियर्स कु. अंशिका जोशी, श्रद्धा, कृष्णा, सोनाली, अनुष्का विशाखा, पलक कशिश, रितिका, सुकन्या साहू, निशा ममतानी एनसीसी कैडेट्स नंदिता दास निकिता समृद्धि, रब्बानी अनीषा अंजली रिध्धू ने कटहल, नींबू सहजन फली, बिही, पपीता, जामुन फलदार तथा नींम, पीपल, शिरीष, गुलतर्रा छायादार 50 पौधों का रोपण किया। यह वृक्ष मनुष्य को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करते हैं।

एनएसएस वालिन्टियर्स एनसीसी कैडेट्स और छात्राओं ने पौधों का रोपण कर उनकी देख-रेख करने का दृढ संकल्प लिया।