गांजा तस्कर गिरफ्तार 4 किलो 700 ग्राम गांजा किया जप्त कुल कीमत लगभग एक लाख 80000

आरोपी से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 04 किलो 700 ग्राम एंव दो पाहिया वाहन किया बरामद कुल कीमत 1 लाख 80 हजार रूपये ।
भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपियो के पास से 04 किलो 700 ग्राम गाँजा एवं एक दो पहिया वाहन किया जप्त, जिसकी कुल कीमत करीबन 1 लाख 80 हजार रुपये है।
आरोपी विगत 08 बर्षो से स्थाई वारंट में एनडीपीएस के मामले फरार चल रहा था ।
आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
आरोपी गाँजा कहाँ से लाते है इस संबंध में पूछताछ जारी है ।
आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस में 5 बर्ष सजा काट कर 06 माह पूर्व आया है जेल से बाहर ।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस के 4 है मामले पंजीबद्ध ।
थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल को थाने पर मुखविर ने थाने उपस्थित आकर सूचना दी कि कि एक व्यक्ति बिना नम्बर की नीले रंग के स्कूटर से पातरा पुलिया विदिशा रोड के पास गाँजा बेंचने के लिये शाम को लगभग 06.30 से 07.00 बजे के बीच आयेगा जिसे पकडा गया तो उसके पास से भारी मात्रा मे गांजा मिल सकता है , समय पर नही पकडा तो वह गांजा लेकर निकल जायेगा या गांजा को उधर उधर कर देगा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर हमराह स्टफॉ के साथ रवाना होकर पातरा पुलिया विदिशा रोड पहुँचा जहाँ कुछ देर इंतजार करने के बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति बिना नंबर की नीले रंग के स्कूटर से आता दिखा जो आगे स्कूटर पर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे था । जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मोनू अहिरवार पिता सीताराम अहीरवार उम्र 38 साल निवासी कैची छोला मछली मार्केट के पास भोपाल होना बताया संदेही की तलाशी लेने पर बिना नंबर का नीले रंग का स्कूटर जिसके आगे प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी रखी थी जिसका मुंह खोलकर देखा तो उसके अंदर काले हरे रंग का पत्तीदार नमीयुक्त गंधयुक्त पदार्थ मिला । जो संदेही द्वारा स्वंय का होना बताया । उक्त पदार्थ को मादक पदार्थ गांजा होना स्वीकार किया एंव मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध मे कोई दस्तावेज होना नही बताया । आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र, नाम पता आरोपी , शैक्षणिक योग्यता
व्यवसाय,आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराध
01-नाम मोनू अहिरवार पिता सीताराम अहीरवार उम्र 38 साल निवासी कैची छोला मछली मार्केट के पास भोपाल, अनपढ़, मजदूरी, अप.क्र 108/13 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना निशातपुरा
अप.क्र 119/17 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना शाहपुरा
अप.क्र 05/15 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना अपराध शाखा
अप.क्र 15/23 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना निशातपुरा
