गौतम नगर पुलिस ने 146000/- रुपये क़ीमती 26 पेटी अंग्रेजी एवं 234Ltr देशी शराब की बरामद

गौतम नगर पुलिस ने 146000/- रुपये क़ीमती 26 पेटी अंग्रेजी एवं 234Ltr देशी शराब की बरामद
विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में थाना गौतम नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनाँक 15/11/23 को ग्रीन पार्क मोड गौतम नगर पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP04CH2899 को रोक कर चेक किया, जिसमें 26 पेटी विदेशी एवं देसी मदिरा 234 लीटर कीमती करीबन 146000 रुपये की अवैध शराब पायी गई एवं एवं टाटा मैजिक वाहन कीमती चार लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया, जिसपर वाहन चालक के विरुद्धअपराध क्रमांक 580/ 23 धारा 34. 2 आबकारी एक्ट 353, 186 आईपीसी का दर्ज किया गया।
नाम पता आरोपी-
राहुल यादव पिता छबीले यादव निवासी टीला जमालपुरा।
पुलिस टीम- Asi सुदर्शन द्विवेदी, Hc दीपक वानखेडे आरक्षक लोकेंद्र धाकड़ नगर रक्षा समिति सदस्य प्रशांत सबनानी, अमित बैरागी, फहीम की विशेष भूमिका रही।
