ग्रामीण विकास में मीडिया के महत्व पर प्रकाश

शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में दिनांक 20/05/2025 को समाजशास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अतिथि व्याख्याता श्री प्रशांत कानस्कर रहे।

कार्यक्रम का आरंभ समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अमरनाथ शर्मा के मंच संचालन एवं मंच पर आसीन बुद्धिजीवियों के स्वागत से किया गया।
उन्होंने गांवों को भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा बताते हुए ग्रामीण विकास में मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं महाविद्यालय की प्राचार्य (श्रीमती) डॉ. कमर तलत ने प्रशांत जी का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को आर्शीवचन दिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. प्रशांत ने स्वयं का परिचय देते हुए छात्र-छात्राओं का परिचय लिया तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीण विकास में, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के समर्थन का बखान किया, 36 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से सम्मानित श्री प्रशांत ने ग्रामीण क्षेत्र में मीडिया की भूमिका गायन व कविता के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने प्रश्न किया और प्रशांत जी ने उत्तर दिया, गांवों में पत्रकारिता के उद्देश्य को भी समझाया। कार्यक्रम में डॉ. समीर जायसवाल, श्री भागवत कुर्रे, श्री मोहित कुमार, डॉ. भारती साहू, डॉ. नुसरत जहाँ, डॉ. आशुतोष, श्री सुनील कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. समीर जायसवाल ने किया।