बीजेपी का सदस्यता अभियान लगातार जारी,लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा ,जबलपुर से कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल

बीजेपी का सदस्यता अभियान लगातार जारी है…एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है…जबलपुर से कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं…घर वापसी करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबलपुर भारत सिंह यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है…सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यालय में सदस्यता दिलाई है…इस मौके पर भारत यादव ने कहा उन्होंने आने साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हुए है… बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी में घर वापसी की है…जॉइनिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा…हर बूथ मोदी युक्त बूथ बन रहा है…हर बूथ पर मोदी होंगे…हर बूथ जीतने का संकल्प लिया है…देश और प्रदेश में सकारात्मक राजनीति करने वाले अच्छा काम करने वालों के लिए जॉइनिंग का अभियान चल रहा है…वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा जहां-जहां राहुल गांधी के पैर पड़े हैं… वहां-वहां बीजेपी जीत रही है… मध्य प्रदेश इसका उदाहरण है…कांग्रेस में घुटन महसूस करने वाले और कांग्रेस के राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने से नाराज होकर कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं…
