तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने आज भोपाल स्थित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क के सभागृह में, तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित

तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने आज भोपाल स्थित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क के सभागृह में, तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय परिचर्चा (QUEST) में सहभागिता की।

यह परिचर्चा (QUEST), प्रदेश के समस्त तकनीकी शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता, दक्षता, उपयोगिता, स्थायित्व एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में विस्तृत विचार मंथन के लिए प्रारंभ की गई एक राज्य स्तरीय पहल है।

इस अवसर पर सचिव तकनीकी शिक्षा श्री रघुराज राजेन्द्रन, कुलगुरु राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय डॉ राजीव त्रिपाठी, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन श्री भरत शरण सिंह, आयुक्त तकनीकी शिक्षा श्री अवधेश शर्मा एवं सीईओ ग्लोबल स्किल्स पार्क श्री गिरीश शर्मा सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलगुरु, उनके प्रतिनिधि, विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Inder Singh Parmar